शामली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लॉकडाउन की अपील बेअसर साबित हो रही है। यहां लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। यहां पर लोगों में कोरोना जैसे भयंकर संक्रमण का कोई डर नहीं दिख रहा है और सुबह से ही दुकानों पर भीड़ नजर आने लगती है। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। दिन निकलते ही मंडी में वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है और जहां तक नजर नजर जाए वहां तक लोगों की भीड़ नजर आती है।


कोरोना वायरस की वजह से पूरा विश्व परेशान है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 7000 के पार पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया था लेकिन शामली में यह बेअसर साबित हो रहा है। यहां लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं।



शामली जिला प्रशासन द्वारा सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक फल, सब्जी आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान ले जा सकें। शामली में लॉकडाउन का असर बेअसर साबित हो रहा है। सुबह सवेरे से ही दुकानों पर भीड़ लग जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जाता है।



प्रदेश सरकार द्वारा की गई अपील के बाद भी यहां लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। किराना, मेडिकल स्टोर के अलावा तंबाकू, सरिया, पेंट क्रॉकरी आदि सभी दुकानें लगातार खुल रही हैं। जिन पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा समय निर्धारित किया गया है। इस समय पर लोग घरों की जरूरत का सामान ले सकते है। इसमें कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तो कई स्थानों पर भीड़ लग रही है। प्रशासन इसे लेकर भी कदम उठा रहा है।