Lockdown का असर: कोरोना के खौफ ने Ola और Uber के परिचालन पर लगाया ब्रेक, इस तारीख तक नहीं चलेंगी कैब
दिल्ली में Lockdown का असर सड़कों पर दिखाई दे रहा है। कोरोना के खौफ ने Ola और Uber के परिचालन पर भी ब्रेक लगा दिया है। 31 मार्च तक आप ओला और उबर बुक नहीं कर सकेंगे।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके चलते प्राइवेट बसों, टैक्सी, ऑटो रिक्शा समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए ओला (Ola) और उबर (Uber) ने भी अपनी सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है। यानी 31 मार्च तक दिल्ली की सड़कों पर आपको ओला और ऊबर जैसी टैक्सी सर्विसेज नजर नहीं आएंगी।
ओला-उबर पर कोरोना का असर
दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के बाद Uber के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उबर भी केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करेगी। वहीं, Ola के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि ओला भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की हर संभव कोशिश करेगी। साथ ही, शहर में आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए कम से कम वाहनों का परिचालन करेगी।
देश के 75 जिले पूरी तरह से लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते खौफ के चलते पहले ही दोनों कंपनियों ने अपनी शेयर राइड (Share Ride) की सर्विस को बंद कर रखा था। बता दें कि देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों और इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए करीब 75 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन यानी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
31 मार्च तक ट्रेन और फ्लाइट रद्द
वहीं, दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। बाहर से आने वालों पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं जैसे दवाई, स्वास्थ्य, खाने-पीने जैसी चीजों आपके लिए उपलब्ध रहेंगी। वहीं, आवश्यक सेवाओं से जुड़े परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए DTC की 25 फीसदी बसों को भी चलने की इजाजत दी गई है। इन सबके अलावा हर प्रकार की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाकों को भी कैसिंल कर दिया गया है। 31 मार्च तक ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है।
भारत में कोरोना से 9 मौतें
गौरतलब है कि कोरोना वायरस अबतक 186 देशों में अपने पैर पसार चुका है। भारत में कोरोना के मामलों में संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये संख्या अब बढ़कर 500 के करीब पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी की अपील- लॉकडाउन को गंभीरता से ले जनता, दिशा-निर्देशों का करें पालन यूपी के शहरों में तालाबंदी....कहीं सड़कों पर सन्नाटा...तो कहीं पुलिस के सामने भीड़ की चुनौती