हापुड़, एबीपी गंगा। कोरोना को लेकर लोगों के मन में डर किस हद तक घर कर सकता है, ये हापुड़ की एक घटना से सामने आया। यहां एक शख्स ने कोरोना संक्रमण होने की शंका होने के चलते सुसाइड कर लिया। युवक ने धारदार हथियार से गर्दन व हाथ काटकर अपनी जान दे दी। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घर को सीलबंद किया, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।


बागपत निवासी सुनील पिलखुवा में रहकर सैलून का काम करता था। कुछ दिन पहले बुखार होने पर खुद को घर में बंद कर लिया था। परिवार वालों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं दी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराकर युवक ने आत्महत्या कर ली।


आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सुनील जो कि सैलून का काम करता था, कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसने अपने आपको कोरोना वायरस के डर से घर के अंदर ही बंद कर रखा था, ना वह अपने परिवार के किसी सदस्य से मिलता था और ना ही घर से बाहर निकलता था। परिजनों ने भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी थी। आज सुबह युवक ने धारदार वस्तु से अपना गला और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट उसके घर से बरामद हुआ है।


सुसाइड नोट के अनुसार उसने कोरोना के डर से आत्महत्या कर रहा है और अपने भाइयों से कहा है कि मेरे बच्चों और मेरी मां का ख्याल रखना। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने फोन पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है, यदि वह कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो उसके घर और उसके आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जाएगा। आपको बता दें कि पीड़ित युवक पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनदेखी के कारण अंत में उस युवक को आत्महत्या करनी पड़ी।