लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 33 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण 3570 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गई है. इस प्रकार प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 45807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस समय आइसोलेशन वॉर्ड में 30008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जैसे हालात होंगे उसके हिसाब से उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल 87754 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 52195 एंटीजन से और बाकी जांच ट्रूनेट समेत अन्य माध्यमों से की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2120843 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिलों की तरफ से प्रयोगशालाओं को लगातार नमूने भेजे जा रहे हैं. मंगलवार को भी जिलों के जरिए प्रयोगशालाओं को 35163 नमूने भेजे गए थे.
यह भी पढ़ें: