लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 3 हजार के पास पहुंच गई है। इनमें 2088 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। 229 लोग ठीक हो गये है और 68 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में शुक्रवार को को अब तक की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।


शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में तब्लीगी जमात के सदस्यों की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कई तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस बात के भी संकेत दिए गए कि जमात के कार्यक्रम की वजह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से हुए फायदे को झटका दिया है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'अगर अर हम पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर गौर करें तो य पता चलता है कि एक खास स्तर पर बढ़ोतरी की वजह से ऐसा हुआ है।' निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हम एक संक्रामक बीमारी का मुकाबला कर रहे हैं और नियमों में एक चूक या असफलता हमें काफी पीछे धकेल देती है। हमारे सारे प्रयास बेकार हो जाते हैं।'


शुक्रवार से शनिवार तक 336 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आरोग्य सेतु एप लॉन्च होने के एक दिन में अब तक 30 लाख डाउनलोड दर्ज हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटनाओं पर चिंता जताई है। स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हमले की घटनाओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को चिट्ठी और बैठकों के जरिए के कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।



गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत ने तब्लीगी जमात के 960 लोगों को ब्लैकलिस्ट किया है। साथ ही 360 उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो अपने देश लौट चुके हैं। फॉरेनर्स और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।


ICMR के मुताबिक परिक्षण के लिए अब तक 182 लैब को मंजूरी दी है। इनमें 130 सरकारी और 52 निजी हैं। 8000 टेस्ट शुक्रवार को किये गये। अब तक 66 हजार टेस्ट हो चुके हैं। ICMR के मुताबिक रैपिड टेस्ट के लिए मीटिंग हुई है। आज तक नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी।