आगरा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के लिहाज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट ताज नगरी आगरा है। लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रशासनिक रणनीति फेल होती नजर आ रही है। अब कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।


सांसद ने शनिवार को देहात क्षेत्रों से 60 से ज्यादा ट्रैक्टरों को अपने आवास पर बुलाया और ट्रॉली की जगह टैंक में सोडियम हाईपोक्लोराइड मिलाकर उन्हें शहर के तमाम वार्डों में रवाना कर दिया। सांसद एसपी सिंह बघेल ने अपने पड़ोसियों के घरों को भी इसी के जरिए सेनीटाइज किया।



सांसद ने कहा कि आगरा में ये महामारी आउट ऑफ कंट्रोल है, ऐसे में इसे लेकर देसी तरीका निकाला है और अपने किसान भाइयों के ट्रैक्टर में टैंक रखवाकर सोडियम हाईपोक्लोराइड दवाई मिलाकर इसका छिड़काव अब पूरे शहर में करवाया जाएगा। ये छिड़काव खासकर उन इलाकों में होगा जहां कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर फैला हुआ है।



सांसद ने बताया कि आगरा आलू उत्पादन में अग्रणी है, आलू के पौधों में कीड़ा लगता है तब भी किसान ऐसे ही छिड़काव करते हैं। ऐसे में विचार आया आखिर इस तरीके से शहर को व्यापक सेनीटाइज किया जा सकता है, जिससे महामारी पर रोक लगाई जा सके। आगरा में कोरोना के अब तक 92 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एक महिला की मौत भी हो चुकी है।