NBA की सीएम योगी को चिट्ठी, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील होने से मीडियाकर्मियों को हो रही दिक्कतें;मांगी ये रियायतें
न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील होने से मीडियाकर्मियों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इसलिए चैनल की तरफ से जारी किए फोटो आइडेंटिटी कार्ड के आधार पर यात्रा की अनुमति दी जाए।
![NBA की सीएम योगी को चिट्ठी, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील होने से मीडियाकर्मियों को हो रही दिक्कतें;मांगी ये रियायतें Coronavirus NBA Letter to CM Yogi says media workers facing problems due to Noida Delhi border seal sought some concessions NBA की सीएम योगी को चिट्ठी, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील होने से मीडियाकर्मियों को हो रही दिक्कतें;मांगी ये रियायतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/22165917/NBA_Letter_YOgi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान मीडियकर्मियों में दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर यात्रा करने की अपील को लेकर न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उसने अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर मीडियाकर्मियों को चैनल की तरफ से जारी किए फोटो आइडेंटिटी कार्ड के आधार पर यात्रा की अनुमति दी जाए।
दरअसल, कोरोना के संक्रमण के खतरे के चलते एतिहायत के तौर पर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील कर दिया गया है। इसी को लेकर एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने सीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील होने से मीडियाकर्मियों को काम करने में परेशानी होगी, क्योंकि इसके लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता अनिवार्य है। मीडियाकर्मी और रिपोर्टर को बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है, लेकिन हर बार रिपोर्टिंग की लोकेशन पहले से तय नहीं होती है। ऐसे में हमारे लिए कर्फ्यू पास लेने के समय इसकी जानकारी देना बेहद मुश्किल है।
इसके अलावा चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि चूंकी लॉकडाउन की वजह से कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट चल नहीं रहे हैं, इसलिए हम अपने ज्यादातर स्टाफ को पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए कंपनी और कॉन्ट्रैक्ट पर उपलब्ध गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनकी संख्या सीमित है। इस दौरान हम ये सुविधा जितना ज्यादा हो रहा है, उतनी अपने कर्मचारियों को मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
चिट्ठी में बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट के लिए एसयूवी और सेडान जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें 8 सीटर वाली एसयूवी में ड्राइवर को मिलाकर छह कर्मचारियों को बैठाया जा रहा है, जबकि छह सीटर वाली गाड़ी में ड्राइवर को मिलाकर केवल चार कर्मचारी होते हैं।
ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के दौरान मीडियाकर्मियों के लिए स्पेशल कर्फ्यू पास और दूसरे प्रतिबंध न्यूज़ चैनलों के कामकाम को प्रभावित करेंगे। जिससे बड़े जनहित को नुकसान पहुंचेगा। जिससे हम कोरोना सं संबंधित व अन्य महत्वपूर्व जानकारियां जनता तक पहुंचाने में वंचित हो सकते हैं। इसलिए आपके अनुरोध है कि दिल्ली नोएडा बॉर्डर और प्रोफेशनल काम के लिए समाचार चैनलों की तरफ से जारी किए गए फोटो आइडेंटिटी कार्ड के आधार पर मीडियाकर्मियों को यात्रा की अनुमति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus in UP: गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर सील, इन्हें मिली रियायत;बाकी सबकी आवाजाही पर रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)