Corona Update: दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में एक बार फिर कोरोना के नए केस 100 के पार चले गए. पिछले 24 घंटे में जिले में 120 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है. इससे पहले रविवार को यहां पर 98 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. हालांकि गाजियाबाद में कोरोना के केसों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को यहां कोविड 19 के 49 नए केस दर्ज किए गए. 


गौतमबुद्धनगर में बढ़े, गाजियाबाद में मामूली गिरावट


यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्धनगर जिले में ही देखने को मिल रहे हैं और इसके बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद बना हुआ है. सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना के नए केसों में थोड़ी की गिरावट देखने को मिली. यहां पर 24 घंटे में 49 नए संक्रमित मरीज मिले, इससे पहले रविवार को यहां पर 55 नए केस सामने आए थे. इनमें से 4 मरीज 12 साल से कम उम्र के हैं जबकि एक की उम्र 13-20 साल के बीच बताई जा रही है. गाजियाबाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 273 तक पहुंच गई है, 14 अप्रैल को जिले में सिर्फ 44 एक्टिव केस थे. गाजियाबाद में अप्रैल के महीने में अब तक कुल 459 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. 


जानिए कितनों को दी गई वैक्सीन


कोरोना से लड़ने का सबसे मजबूत हथियार वैक्सीनेशन है. यही वजह है कि प्रशासन लगातार लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रहा है. गाजियाबाद में सोमवार को कुल 12,514 वैक्सीन दी गई जबकि 4000 कोरोना के टेस्ट किए गए. वहीं गौतमबुद्धर नगर जिले की बात करें तो यहां पर भी सोमवार को कुल 6,360 कोरोना वैक्सीन दी गई. 


गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इन दो जिलों की बात की जाए तो अब तक कुल 53 स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को भी 5 स्कूलों में 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 


ये भी पढ़ें-


UPTET 2021-22: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी खबर, रोका गया 20 हजार कैंडिडेट्स का रिजल्ट, जानिए- क्या है वजह


Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा मार्ग पर 65 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट, सौ करोड़ खर्च के बाद भी नहीं पूरा हुआ ट्रीटमेंट