(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Top Ten News लॉक डाउन के सामने आने लगे नतीजे...325 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त...पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश के लिये राहत भरी खबर है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक लॉक डाउन के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण का कई जिलों में प्रभाव घटने लगा है, पढ़िये 17 अप्रैल 2020 की दस बड़ी खबरें
1- भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12759 हो गई है। इनमें 10824 एक्टिव मरीज है। जबकि 420 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 1514 लोग अब तक ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों के अब सार्थक परिणाम दिखने लगे हैं और इसी का नतीजा है कि देश में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है। साथ ही देश के 325 जिले संक्रमण से मुक्त हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कांफ्रेन्स में बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के अब परिणाम मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से प्रभावित हुये 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिन से संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है। इसी प्रकार पुडुचेरी के माहे जिले में पिछले 28 दिनों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण की श्रंखला के टूटने का स्पष्ट प्रमाण है।
2- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी कायम करने और पांच या इससे अधिक लोगों के जमा नहीं होने जैसे नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभावी तरह से लागू किया जा सके। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने अपनी दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी सार्वजनिक स्थल पर पांच या इससे अधिक लोग जमा नहीं हों। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर थूकना नहीं चाहिए। श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्गों, जो लोग स्वस्थ नहीं हैं और छोटे बच्चों के माता-पिता को घर से काम के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
3- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार अब प्लाज़्मा तकनीक का प्रयोग करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि इससे अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित कोविड पॉज़िटिव मरीज का इलाज करने में सफलता मिल सकती है। एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार से हमने प्लाज्मा टेस्ट के लिए इजाजत मांगी थी जो हमको ज्यादा मिल गई है। हमारे डॉक्टर 3-4 दिन में ट्रायल करेंगे। अगर सफल हुए तो इससे सीरियस मरीज का इलाज करने में सफल हो सकेंगे।" प्लाज़्मा तकनीक के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा, "इस तकनीक में जिस मरीज को एक बार कोरोना हो जाता है और वो जब ठीक होता है तो उसके शरीर में एंटीबॉडी बन जाते हैं। ये एंटीबॉडी ही उसको ठीक होने में मदद करते हैं।
4- लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंस एप जूम को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को चेताया है कि यह 'सुरक्षित नहीं है। इस एडवाइजरी में इस ऐप का इस्तेमाल बंद करने के लिए तो नहीं कहा गया है लेकिन यूजर्स को एहतियात बरतने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं। एडवाइजरी में यह कहा गया है कि Zoom एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है इसलिए यह एडवाइजरी जारी किया गया है। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि इस ऐप के जरिए कांफ्रेंस रूम में एक अनवांछित एंट्री हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। खास तौर पर लॉक मीटिंग को एडमिनिस्ट्रेटर ओनली करने को कहा गया है। साथ ही, पासवर्ड शेयर करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
5- कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दो विशेष रेलगाड़ियों को शुरू करने का फैसला लिया है। सेना ने कहा है कि सैन्य उद्देश्य के लिए दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से शुरू होंगी। पहली ट्रेन आज शुरू होगी और अंबाला से होते हुए जम्मू तक जाएगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को गुवाहाटी तक जाएगी। भारतीय सेना द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार पहली ट्रेन बेंगलुरु से शुरू होगी और बेलगाम, सिकंदराबाद, अंबाला में रुकेगी और जम्मू पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से शुरू होगी और बेलगाम, सिकंदराबाद, गोपालपुर, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी में रुकेगी और गुवाहाटी तक पहुंचेगी।
6- लंबे इंतजार के बाद चीन से कोरोना वायरस टेस्ट किट की एक खेप भारत पहुंच गई। चीन के ग्वांग्झू से एक कार्गो विमान के जरिए यह टेस्ट किट दिल्ली पहुंची। इसमें रैपिड टेस्ट किट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले की रणनीति में भारत दुनिया के अलग-अलग मुल्कों से मेडिकल साज़ो समान जुटाने में लगा है। विभिन्न देशों में मौजूद भारतीय दूतावास भी इस मिशन में जुटे हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में चीन के ग्वांगझू स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने देर रात भारत भेजी जाने वाले टेस्ट किट के लिए कस्टम क्लीयरेंस हासिल किया। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार सुबह भारत के लिए रवाना हुई साढ़े 6 लाख किट में रैपिड टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट शामिल हैं।
7- नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जिन यात्रियों ने तीन मई तक यात्रा करने के लिये लॉकडाउन के प्रथम चरण के दौरान विमान टिकट बुक कराये थे, उन्हें एयरलाइनों से पूरा पैसा वापस मिलेगा और टिकट रद्द होने के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दरअसल, कई यात्री सोशल मीडिया पर यह शिकायत कर रहे हैं कि घरेलू एयरलाइनों ने लॉकडाउन के चलते रद्द हो चुकी उड़ानों के लिये नकद में किराये की राशि नहीं देने का फैसला किया है और इसके बजाय उक्त राशि को भविष्य की यात्रा में समायोजित करने का प्रस्ताव कर रहा है। गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया था। इसका दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक है।
8- उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर 13 अप्रैल से काफी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। खासतौर पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख तथा उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों में व्यापक बारिश हुई है। फिलहाल बादल कम हो गए हैं, बारिश भी घट गई है, इसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वी दिशा में आगे निकल जाना। इस बीच एक नया और व्यापक रूप में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ फिर से उत्तर भारत में आएगा। यह सिस्टम आज जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। आगामी सिस्टम से भी जम्मू कश्मीर सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, पुलवामा, काजीगुंड, बांदीपुरा, जैसे तमाम इलाकों में व्यापक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
9- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 805 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। यूपी के कुल 805 कोरोना पॉजिटिव में 471 तबलीगी जमात या उनके संपर्क के लोग बताये जा रहे हैं। प्रदेश के 75 जिलों में 48 कोरोना की चपेट में अब तक आ चुके हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नए केस आये हैं, जिनमे 43 तब्लीगी जमात से जुड़े हुये लोग हैं। 805 में से 74 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। यूपी में कोरोना से अब तक 13 की मौत हो चुकी है।
10- यूपी सरकार ने आवश्यक सेवाओं के साथ 11 प्रकार के उद्योगों को सशर्त चलाने की अनुमति प्रदान की गई है। सतत प्रक्रिया उद्योगों के संचालन को सरकार की अनुमति दी गई है। स्टील, रिफाइनरी, सीमेंट, रसायन, उर्वरक उद्योगों को चलाने की अनुमति दी गई है। वस्त्र उद्योग परिधान को छोड़कर, फाउंड्रीज, पेपर, टायर, चीनी मिलें को चलाने की अनुमति दी गई। कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट को भी चलाने की अनुमति दी गई है। कोरोना से बचाव उपायों के साथ 11 प्रकार के उद्योगों को चलाने की अनुमति दी गई है। प्रथम चरण में अधिकतम 50% श्रमिकों की संख्या के साथ चलाने की अनुमति मिली है।