एक्सप्लोरर

Top Ten News बढ़ रही है कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या.....पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें

कोरोना वायरस के मामले ठीक होने की दर बढ़ रही है। स्वास्थय मंत्रालय ने जानकारी देते हुये कहा कि बीते 24 घंटे में 700 से ज्यादा केस ठीक हुये हैं। पढ़िये 22 अप्रैल की दस बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर

1- भारत में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 18,985 हो गई है। अभी कुल एक्टिव केस 15,122 हैं और 3259 लोग डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 603 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में कमी और स्वस्थय होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि इस अवधि में मृतकों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 705 थी, यह एक दिन में स्वस्थ होने वालों की सर्वाधिक संख्या है। अग्रवाल ने कहा कि इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 14.75 से बढ़कर 17.48 हो गया है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में संक्रमण के 1,336 नये मामले सामने आये।

2- पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के केस 25,03,382 हो गये है। अब तक 1, 71,796 की मौत हुई है और 659,300 अब तक ठीक हुए है। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 42,518 की मौत और 792,938 संक्रमित है। इटली में 24,114 की मौत और 181,228 संक्रमित है। स्पेन में 21,282 की मौत और 204,178 संक्रमित हैं। फ्रांस में 20,265 की मौत और 155,383 संक्रमित है। यूके में 16,509 की मौत और 124,743 संक्रमित हैं।

3- पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग पर शुरु होगी। अभी तक एजेंडा तय नहीं है।

4- देश में कोरोना संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अस्पतालों पर हो रहे हमलों से खासा नाराज है। IMA ने डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है जिसे व्हाइट अलर्ट नाम दिया है। इसमें आज रात 9 बजे डॉक्टर हाथ में कैंडल लेकर विरोध करेंगे। इनकी मांग है की डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सेंट्रल एक्ट जल्द लाए और लागू करें। वहीं इनकी बात नहीं सुने जाने पर 23 अप्रैल को ब्लैक डे मनाएंगे।

5- यूपी में कोरोना के अब तक 1337 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल 1337 कोरोना पॉजिटिव में 870 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के लोग हैं। अब तक 162 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही 21 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है, 1337 में से 1154 एक्टिव पेंशेंट हैं। पिछले 24 घंटे में अलीगढ़ भी कोरोना की जद में आ चुका है, 2 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे से एक की मौत हो गई है। कुल 1337 में 1154 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 162 संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज और 21 की मौत हो चुकी है। अब प्रदेश के 75 जिलों में 53 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 306 मामले आगरा में हैं।

6- अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोटा से आए बच्चों पर सीएम हेल्पलाइन से निगरानी रखी जाए। सीएम योगी ने रमजान के मौके पर अधिकारियों को विशेष हिदायत देते हुए कहा है कि आवश्यक सामग्री की डोर स्टेप डिलीवरी कराई जाए, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि रमजान के समय सहरी और रोजा इफ्तार घर पर ही करें,अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन की समीक्षा हुई, वहीं हॉट स्पॉट के बाहर भी टेस्टिंग के लिए कहा गया है, कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन रखना अनिवार्य किया गया है, पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर कहा गया है पीपीई किट की उपलब्धता और सप्लाई चेन बनी रहेगी।

7- मंगलवार को सीतापुर में एक दारोगा-दीवान में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। वहीं दीवान ने दारोगा को डंडा भी मारा। मामला इतना बढ़ा कि दीवान को सस्पेंड कर दिया गया। घटना की चर्चा पूरे शहर में है। सुबह नौ बजे बैरियर पर एसआइ रमेश चौहान ने वहां बैठे पुलिस कर्मियों से खड़े होने को कहा। ये बात हेड कांस्टेबल रामासरे और एसआइ रमेश को नागवार गुजर गई। विवाद हुआ तो चौकी इंचार्ज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने हेड कांस्टेबल को पटक देने की बात कह दी। हाथापाई के बीच हेड कांस्टेबल ने भी चौकी इंचार्ज के डंडा जड़ दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज ने हेड कांस्टेबल रामासरे यादव के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।

8- कोरोना काल को देखते हुए गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने यूपी में 4 कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया है, कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है, रूहेलखण्ड विवि के वीसी अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल बढ़ा, प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर वीसी श्रीनिवास सिंह का कार्यकाल बढ़ा, गोरखपुर विवि के वीसी विजय कृष्ण सिंह का भी कार्यकाल बढ़ा, पूर्वांचल विवि जौनपुर के वीसी राजाराम यादव का कार्यकाल बढ़ाया गया।

9- उत्तराखंड में बीते मंगलवार को कोई भी कोरोना पाजिटिव मरीज सामने नहीं आया। राज्य में अबतक 46 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उत्तराखंड में कोरोना के अभी कुल 27 एक्टिव केस हैं। अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिलों की बाते करें तो देहरादून- 24, हरिद्वार-7, ऊधमसिंह नगर-4, अल्मोड़ा-एक, पौड़ी-एक, नैनीताल-9 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को कुल 277 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में 4061 लोगों के अबतक जांच के लिए भेजे जा चुके है सैंपल ।

10- लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने वालों पर उत्तराखंड पुलिस सख़्त है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने के 55 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 377 आरोपियों को लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस प्रदेश में 1940 मामलों को दर्ज कर 8245 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक पुलिस ने 20947 वाहनों के चालान काटे व 4787 वाहनों को सीज किया है ,पूरे प्रदेश में अब तक पुलिस 1 करोड़ रुपये से ऊपर के चालान कर चुकी है।

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha New Rule: लोकसभा में नारेबाजी नहीं कर पाएगा विपक्ष! स्पीकर ओम बिरला ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव
लोकसभा में नारेबाजी नहीं कर पाएगा विपक्ष! स्पीकर ओम बिरला ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव
'सर, मैं नेता नहीं हूं और मुझे नहीं पता कैसे बात करनी है', राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति की इस लाइन ने जीत लिया दिल 
'सर, मैं नेता नहीं हूं और मुझे नहीं पता कैसे बात करनी है', सुधा मूर्ति ने संसद में पहली स्पीच से ही जीत लिया दिल
Home Tips: फ्रिज नहीं है और बटर रखने में होती है दिक्कत, ये पांच टिप्स दूर कर देंगे हर परेशानी
फ्रिज नहीं है और बटर रखने में होती है दिक्कत, ये पांच टिप्स दूर कर देंगे हर परेशानी
नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो में दी हार्दिक पांड्या से तलाक की हिंट? कहा- 'जब आप किसी मुश्किल परिस्थिति से गुजर...'
नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो में दी हार्दिक पांड्या से तलाक की हिंट?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Hathras Stampede: बाबा के फरार होने की पूरी टाइमलाइन सामने आई | ABP NewsHathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद बाबा के कामकाज, आश्रम और फंडिग की होगी पड़तालHathras Accident: हाथरस में मौत का मुजरिम कौन ?, पटियाल की ‘हाथरस रिपोर्ट। Satsang।Hathras StampedeHathras Accident: 121 परिवारों में शोक...वजह 'भोले' का 'भ्रमलोक'? Satsang। Hathras Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha New Rule: लोकसभा में नारेबाजी नहीं कर पाएगा विपक्ष! स्पीकर ओम बिरला ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव
लोकसभा में नारेबाजी नहीं कर पाएगा विपक्ष! स्पीकर ओम बिरला ने नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव
'सर, मैं नेता नहीं हूं और मुझे नहीं पता कैसे बात करनी है', राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति की इस लाइन ने जीत लिया दिल 
'सर, मैं नेता नहीं हूं और मुझे नहीं पता कैसे बात करनी है', सुधा मूर्ति ने संसद में पहली स्पीच से ही जीत लिया दिल
Home Tips: फ्रिज नहीं है और बटर रखने में होती है दिक्कत, ये पांच टिप्स दूर कर देंगे हर परेशानी
फ्रिज नहीं है और बटर रखने में होती है दिक्कत, ये पांच टिप्स दूर कर देंगे हर परेशानी
नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो में दी हार्दिक पांड्या से तलाक की हिंट? कहा- 'जब आप किसी मुश्किल परिस्थिति से गुजर...'
नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो में दी हार्दिक पांड्या से तलाक की हिंट?
Delhi Rains: दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश, उमस से मिली राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश, उमस से मिली राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Home Tips: अब खुद खाना बनाने से नहीं भागेंगे कॉलेज स्टूडेंट्स, आजमाएं ये टिप्स तो लाइफ हो जाएगी जिंगालाला
अब खुद खाना बनाने से नहीं भागेंगे कॉलेज स्टूडेंट्स, आजमाएं ये टिप्स तो लाइफ हो जाएगी जिंगालाला
वो एक मसाला जिससे देश बन गया गुलाम, नाम जानते हैं आप?
वो एक मसाला जिससे देश बन गया गुलाम, नाम जानते हैं आप?
Lal Krishna Advani: फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Embed widget