1- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। यह संवाद इन संकेतों के बीच होगा कि यह लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है। देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं। हालांकि कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें।


2- यूपी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1873 पहुंची। कुल मरीजों में 1052 तब्लीगी जमात या उनके संपर्क के हैं। 1873 कोरोना पॉजिटिव में 327 मरीज डिस्चार्ज, 30 की मौत। 1516 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। आगरा में सर्वाधिक 372 कोरोना पॉजिटिव हैं। लखनऊ में 194, सहारनपुर में 181, कानपुर में 191, नोएडा में 117, मुरादाबाद में 101 कोरोना पॉजिटिव। मेरठ में 92 , फीरोजाबाद में 83, गाजियाबाद में 58, रायबरेली में 43, बुलंदशहर में 38, वाराणसी में 37 कोरोना पॉजिटिव हैं।

3-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोविड 19 के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा आकड़ों पर नजर डाले तो मेरठ 92, सहरानपुर 181, नोएडा 117, मुरादाबाद 101,गाजियाबाद 58, बुलंदशहर 38, बिजनौर 29, शामली 27, हापुड़ 25, मुजफ्फरनगर 18 और बागपत 15 हैं। इन बढ़ते आकड़ों ने ही सरकार की चिंता बढ़ा दी है, वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा हाथ है।


4- सहारनपुर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन छात्रों को पहले से ही किया गया था क्वारन्टीन। इनमें से 8 छात्र अफगानिस्तान और एक छात्र रामपुर का रहने वाला है। हालांकि इन छात्रों को देवबंद में ही अलग-अलग जगह पर पहले से ही क्वॉरेंटाइन किया हुआ है।


5- कानपुर में फिर एक साथ बढ़े 6 कोरोना पॉजिटिव, आज पूरे दिन में 26 नये मरीज सामने आये। कानपुर में कुल मरीजों की संख्या 191 हुई।


6- कानपुर के कांशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों का हंगामा। वार्ड व हॉस्पिटल में तोड़फोड़, स्टाफ ने दी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना। करीब 65 कोरोना मरीज भर्ती हैं इस अस्पताल में।


7- कानपुर में कोरोना वॉलंटियर्स के साथ हॉट स्पॉट एरिया में मारपीट। सीसीटीवी से खुली पुलिस के सख्ती के दावों की कलई। हॉट स्पॉट एरिया में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। कल्याणपुर के रोशन नगर में भीड़ लगा कर खडे होते हैं दबंग। मना करने पर किया कोरोना वॉलंटियर्स पर हमला। स्थानीय पुलिस नहीं करती है इलाके में गश्त ।


8- अलीगढ में एक किशोरी की इज्जत की कीमत गांव वालों की नजर में सिर्फ इतनी रही कि पंचायत करके आरोपियों को पांच-पांच जूते मरवा दिए और मुंह काले करके छोड़ दिए। इधर, पंचों के निर्णय से दुखी किशोरी ने घर आकर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।


9- प्रयागराज। सपा नेता अफवाह फैलाने के आरोप में हुआ गिरफ़्तार, कोरोना के दो मरीज़ों क़ी मौत क़ी झूठी ख़बर को सोशल मीडिया पर किया वायरल। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सपा नेता अच्छे लाल यादव को किया गिरफ़्तार। गिरफ़्तार सपा नेता मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष रह चुका है।
नैनी थाने में कल दर्ज हुई थी एफआईआर।


10- उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 51 तक पहुंच गयी है। आज राज्य में 3 और नए मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि।