नोएडा, एबीपी गंगा। रमजान का माह शुरू होने वाला है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में डीसीपी राजेश सिंह ने लोगों से सामूहिक नमाज अदा न करने की अपील की। साथ ही, सभी से घरों में इबादत करने के लिए कहा।
धार्मिक परंपराओं पर भी कोरोना का साया
दरअसल, कोरोना वायरस का प्रकोप धार्मिक कार्यक्रम और धार्मिक परंपराओं पर भी पड़ा है। इसी कारण मंदिरों से लेकर मदरसों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों को भी बंद करना पड़ा है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि किसी वायरस ने भगवान के द्वार पर भी ताला लटकाने पर मजबूर कर दिया हो।
रमजान को लेकर पुलिस-प्रसाशन सतर्क
कोरोना का साया रमजान के पाक महीने पर भी है। इसी को देखते हुए पुलिस-प्रसाशन सतर्क हैं। मुस्लिम समाज के लिए रमजान माह का विशेष महत्व है। इसी को देखते हुए नोएडा के डीएसपी राजेश सिंह ने सभी से अपील की है कि इस बार रमजान के महीने पर अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। साथ ही, उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की भी अपील की।
पुलिस की अपील- घरों में ही पढ़ें नमाज
इसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने दादरी के मदरसा फैज-ए-आम में रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की है। डीसीपी राजेश सिंह ने कहा कि रमजान को लेकर लगातार मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की जा रही है। सभी से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इकट्ठा न होने की अपील की गई है। साथ ही, सभी से नमाज़ घर पर ही अकेले अदा करने की भी बात कही गई है। सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी हिदायत दी गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के काफी लोग मौजूद रहे। उन्होंने भी कहा कि हम भी सभी भाइयों से अपील करते हैं कि सरकार के बनाए नियमों का पालन करें और घर पर अकेले नमाज अदा करें।
यह भी पढ़ें: