(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: सांप्रदायिक अफवाह फैलाने का मामला, ग्रुप एडमिन व पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तर
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने पर ग्रुप एडमिन और मैसेज भेजने वाले सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। जय हिंद नाम के ग्रुप में एक युवक ने कोरोना को लेकर सांप्रदायिक पोस्ट ओर वीडियो डालते हुए ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की थी।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। अगर आप भी व्हाट्सएप पर बिना सोचे समझे कोई भी वीडियो या पोस्ट आगे फॉरवर्ड कर देते है तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्योंकि इस समय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोरोना को लेकर कोई सांप्रदायिक अफवाह न फैले इसलिए पुलिस पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और सांप्रदायिकता फैलाने वाली पोस्ट को फॉरवर्ड कर रहे हैं।
नोएडा में व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रुप एडमिन सहित मैसेज भेजने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जय हिंद नाम के ग्रुप में एक युवक ने कोरोना को लेकर सांप्रदायिक पोस्ट ओर वीडियो डालते हुए ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की थी। इस अफवाह पर डीसीपी ने तुरंत संज्ञान लिया जो खुद कि ग्रुप में मौजूद थे। बादलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक का नाम फिरोज बताया जा रहा है जिसने जय हिंद नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो और पोस्ट डाली जिसको मध्यप्रदेश का बताया गया और कोरोना के नाम पर मुसलमानों से उलझने का आरोप लगाया। इस वीडियो को शेयर करने के लिए भी लिखा गया। इस ग्रुप में जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे। पोस्ट डलते ही डीसीपी राजेश सिंह ने बादलपुर पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले युवक फिरोज व ग्रुप के एडमिन यूसुफ पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।