नोएडा/ग्रेटर नोएडा, बलराम पांडेय। कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन नोएडा में लॉकडाउन का क्या असर है, पुलिस किस तरीके से काम कर रही है, लोगों से किस तरीके से प्रशासन अपील कर रहा है। इस पर एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडेय ने नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह से खास बातचीत की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि लोग संयम बरतें, घरों में रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नही हैं, सभी सुविधाएं उन्हें मिलेगी। जो लोग लॉकडाउन होने के बावजूद घरों से निकल रहे हैं, उनसे पुलिस सख्ती से निपटेंगी । एबीपी गंगा पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन के समय जो लोग मुनाफाखोरी कर रहे हैं, उनपर पुलिस की नजर है और जल्द ही सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


नोएडा में धारा 144 लागू


बता दें कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का प्रभावी ढंग से व कड़ाई से पालन करने की अपील करते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस दौरान किसी भी जरुरी सामान की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी, इसलिए किसी भी स्थान पर जैसे दुकान आदि पर भीड़ इकठ्ठा न करें व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। जनपद में धारा 144 प्रभावी है, जिसके अंतर्गत निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य जन तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए सप्लाई चेन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और ई- कॉमर्स कंपनियों ने बात करके जरुरी सामान को लोगों के घर पर डिलीवर करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।


सुबह 6 से रात 11 बजे तक होगी होम डिलीवरी


उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में फल, सब्जी, किराना, दवाईयां एवं अन्य जीवन रक्षक सामग्री का विक्रय तथा होम डिलीवरी करने वाले समस्त प्रतिष्ठान सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के मध्य खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पम्प, आकस्मिक सेवा, अस्पतालों के निकट स्थित मेडिकल स्टोर इत्यादि वह प्रतिष्ठान जो सामान्यतः 24x7 खुलते रहे हैं वह 24x7 कार्य करते रहेंगें। उन्होंने नागरिकों से कहा की कोरोना वायरस से लड़ने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें और किसी भी स्थिति में निषेधाज्ञा व आदेशों की अवहेलना न करें अन्यथा किसी को बख्शा नही जाएगा व सख्त कार्यवाही की जाएगी।


इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित 


उन्होंने बताया कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला प्रशासन, मंडी एवं आपूर्ति से जुड़े अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे। हालाँकि, इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में आम जन के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा एवं इस अवधि में सार्वजनिक परिवहन, रोडवेज, सिटी ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट बसें, टैक्सियां, ऑटो रिक्शा आदि के अन्तर्राज्यीय, अन्तराराज्यीय संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक सामग्री आपूर्ति वाले वाहन, पशु-पक्षी, मुर्गी, मछली चारा दुलाई करने वाले वाहन, एटीएम के कैश वैन चीनी मिलों के गन्ना ढुलाई करने वाले वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। आकस्मिक स्थिति में अस्पताल जाने हेतु निजी वाहन का प्रयोग किया जा सकेगा।


लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व उसे खत्म करने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में 112 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। धारा 144 का उल्लंघन करने के जुर्म में कुल 405 केसों में अभियोग पंजीकृत किये गए जिसमें 1324 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी।


वाहनों की आवाजाही पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। कुल 13594 वाहनों को चेक किया गया एवं आदेशों की अवहेलना करने पर 2576 वाहनों का चालान व 276 वाहन सीज किये गये। कानून का उल्लंघन करने पर कुल 55100 रूपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि 1093 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


वहीं, लॉकडाउन की वजह से लोगों के खाने-पीने की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी न आए, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरे प्रयास कर रहा है। इसके चलते एक कंपनी से प्राधिकरण ने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। ये सुविधा बुधवार यानी 25 मार्च से शुरू हो गई है। लॉकडाउन की स्थिति में आम जनता परेशान न हो, इसके लिए शहर में लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8377837740 भी जारी किया गया है।


इन नंबर पर कॉल करें, तो घर पहुंच जाएगी खाने-पीने की चीजें


इस नंबर पर कॉल करके आप खाद्य सामग्री का ऑर्डर दे सकते हैं और ये आपके जरूरत की चीजों को घर तक पहुंचाकर जाएंगे। वहीं, दूध की व्यवस्था के लिए भी प्राधिकरण ने मदर डेयरी से समेत अन्य डेयरी कंपनियों से संपर्क साध रखा है। बता दें कि पीएम मोदी भी ये स्पष्ट कह चुके हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में खाने-पीने की चीजों की बिक्री पर कोई रोक नहीं होगी। इसके बावजूद लोगों में डर का माहौल है। इसलिए लोग अधिक खाद्य सामग्री खरीद रहे हैं। इससे दुकानों में खाद्य सामग्री की उपलब्धता में कमी आ रही है। इसी वजह से प्राधिकरण ने खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए कई कंपनियों से संपर्क साधा हुआ है। जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और अपना ऑर्डर देने के 24 घंटे के भीतर आपके दरवाजे में खाद्य सामग्री पहुंच जाएगी।


संक्रमण की साइकिल खत्म करने के लिए घर में रहना जरूरी


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को खत्म करने के लिए अपने घरों में रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि कोरोना के संक्रमण के साइकिल को खत्म करना है। इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने भी लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सभी से अगले 21 दिनों तक घरों में ही रहने का अनुरोध किया है। हालांकि, इस दौरान किसी को खाने-पीने या जरूरत की चीजों में कमी न आए, इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसलिए आप घबराएं नहीं और जरूरत व रोजमर्जा की चीजों को स्टॉक न करें। इससे मार्केट में इसकी उपलब्धता में कमी आ सकती है।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus के खौफ के बीच आगरा से राहत की खबर, 12 दिनों में एक भी मरीज नहीं निकला कोरोना संक्रमित


Lockdown In India: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानें भी बंद;लेकिन अमेठी में नमाज के लिए मस्जिद में उमड़ी भीड़