नोएडा, एजेंसी। कोरोना के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस भी हर तरह से लोगों की मदद कर रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गरीब लोगों के बीच मास्क वितरित किए और लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील भी की।
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दस हजार मास्क वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, यहां के विभिन्न आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों को पुलिस ने मास्क बांटे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि बंद को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए 132 अवरोधक लगाकर जनपद की सभी सीमाओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे बंद के दौरान घर से बाहर ना निकले और बंद को प्रभावी रूप से लागू करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आयुक्त ने बताया कि बंद का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।