लखनऊ. मलिन बस्तियों में दम तोड़ रहा कोरोना, साढ़े 11 हजार सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं
पिछले दिनों लखनऊ की मलिन बस्तियों से 11 हजार से अधिक सैंपल लिए गए थे, लेकिन इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला.
लखनऊ. कोरोना वायरस मलिन बस्तियों में नहीं बल्कि पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर असरदार हमला कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलिन बस्तियों में कराए गए करोना टेस्ट का आंकड़े तो यही कह रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों लखनऊ की मलिन बस्तियों से 11 हजार से अधिक सैंपल लिए गए थे, लेकिन इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला.
"मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की अम्युनिटी अच्छी" स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लखनऊ की मलिन बस्तियों से कुल 11,622 सैंपल लिए गए थे. ये सैंपल 19 से 21 नवंबर के बीच लिए गए थे. हैरानी वाली बात है कि इन सैंपलों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां 6,850 एंटीजन और 4,772 आरटीपीसीआर टेस्ट किये थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यहां रहने वाले लोगों की की इम्युनिटी पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से ज्यादा मजबूत है. यही वजह है कि कोरोना यहां असरदार साबित नहीं हो रहा है.
लखनऊ के एडिशनल सीएमओ और कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के प्रभारी डॉ. एमके सिंह कहते हैं कि उन्हें भी ये नतीजें देखकर हैरत हुई. हालांकि इसकी सबसे बड़ी वजह फिलहाल ये ही समझ आती है कि इन बस्तियों में रहने वाले लोगों की इम्युनिटी इतनी मजबूत है कि कोरोना वायरस इन पर हमला नही कर पाया. या संभव है कि कुछ में कोरोना हमला हुआ हो, लेकिन इनकी इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से ज्यादा असर नही डाल पाया और किसी को पता भी नही चला.
24 घंटे में 29 लोगों की मौत यूपी में पिछले 24 घंटों में 2,318 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही इस दौरान 29 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,644 हो गई है.
ये भी पढ़ें: