मऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के मऊ जिले में भी कोरोना के संक्रमण ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने को सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया था. लॉकडाउन का असर भी देखने को मिला. लेकिन, अब यहां हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं.


लॉकडाउन अब तक चार भागों ने रहा है. लॉक डाउन के पार्ट 3 तक जिले में एक मरीज समाने आया था और स्वस्थ भी हो गया था. लेकिन, जब से लॉकडाउन पार्ट 4 लागू हुआ तब से जिले में बाहरी प्रवासियों के आने की रफ्तार बढ़ गई और एक दिन में ही 9 मरीज सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. यहां अब तक कुल 13 मरीज समाने आए हैं, जिनमें एक ठीक हुआ है जबकि 12 एक्टिव मरीज हैं.



मऊ जिले अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसी को लेकर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को जिले में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमे. फतेहपुर मण्डाव ब्लॉक के 6 लोग एक ही परिवार से हैं जो गत दिनों ट्रेन द्वारा मुंबई से आए थे. इसके साथ ही अन्य तीन में रानीपुर ब्लॉक की चित बिसाव की एक 9 वर्षीया बच्ची, परदहां ब्लॉक के अहिलाद व बडराव ब्लॉक के खेड़ाचवर गांव के एक-एक लोग रहने वाले हैं, जो पूर्व से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. फिलहाल जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव रूप में हैं.