हरिद्वार, एबीपी गंगा। पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 32 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 2 हरिद्वार जिले में मिले हैं और एक कोरोना केस रुड़की में मिला था। कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए थे।


स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा एक अप्रैल को ज्वालापुर के पावधोई से 10 जमातियों को कलियर में आइसोलेट किया गया था इसमें से एक जमाती कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासन द्वारा पावधोई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव मिले जमाती के परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। आबादी के लिहाज से यह क्षेत्र काफी सघन है और इसी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।



सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि पावधोई मोहल्ले से 10 लोगों को कलियर में ले जाकर आइसोलेट किया गया था इसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पर पूरी निगरानी बनाए हुए है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।