लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 342 तक पहुंच चुकी है। ये आंकड़े लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें है। 342 में से आधे से ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना के चलते 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 342 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 6693 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें 144 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
आधे से ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात के
मंगलवार को यूपी के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई हैं इनमें आधे से ज्यादा यानी 166 मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, पूरे प्रदेश में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए अब तक 1551 लोगों को चिन्हित किया गया है इनमें 1257 लोगों को यूपी के अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है।
बढ़ेंगी टेस्टिंग लैब
अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में अब 10 टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं और प्रदेश सरकार ने कोविड केअर फंड शुरू किया है। इस फंड से टेस्टिंग लैब बढ़ाने को कहा गया है। सभी मंडलीय मुख्यालय के अस्पतालों में टेस्टिंग लैब शुरू की जाएगी। 24 मेडिकल कॉलेज में से 10 में टेस्टिंग हो रही है बाकी 14 में भी इसे जल्द शुरू किया जाए इसके निर्देश सीएम ने दिए हैं।
प्रदेश में 1551 तब्लीगी जमात के लोग चिन्हित
अवस्थी ने कहा कि अब तक 1551 तब्लीगी जमात के लोग प्रदेश में चिन्हित हुए हैं। इनमें से 1257 को क्वारंटीन किया गया है। इनमें मेरठ में 232, बरेली में 227, कानपुर 106, वाराणसी 213, लखनऊ 92, आगरा 131, प्रयागराज 17, गोरखपुर 213, लखनऊ मंडल 24 और गौतमबुद्ध नगर 26 लोगों को उसी जिले में क्वारंटीन किया गया है।
कहां कितनी संख्या
कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में है, नॉएडा में 58, मेरठ में 35, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 24, शामली में 17, सहारनपुर में 13, फिरोजाबाद, वाराणसी में 9-9, कानपुर, बुलंदशहर, बस्ती व सीतापुर में 8-8 , बरेली, महाराजगंज में 6-6, गाजीपुर में 5, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ व हाथरस में 4-4 ,जौनपुर, हापुड़, बागपत, प्रतापगढ़ में 3-3, पीलीभीत, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा में 2-2, मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, बाराबंकी, औरय्या, कौशाम्बी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है।
शहरों को किया जाएगा सेनिटाइज
यूपी में शहरों को सेनिटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियों के जत्थे को सीएम योगी आदित्यनाथ रवाना करेंगे। कुल 90 गाड़ियों को इस काम में लगाया जाएगा। ये फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहरों को सेनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करेंगी।