Coronavirus: कोरोना से फाइट के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, गाजियाबाद के इस स्कूल में चल रही है ऑनलाइन क्लास
कोरोना वायरस के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए गाजियाबाद में डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल ने पहल करते हुए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है।
![Coronavirus: कोरोना से फाइट के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, गाजियाबाद के इस स्कूल में चल रही है ऑनलाइन क्लास Coronavirus online classes is going on in Ghaziabad DPSG school Coronavirus: कोरोना से फाइट के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, गाजियाबाद के इस स्कूल में चल रही है ऑनलाइन क्लास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/28081734/online-class-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। बच्चे हों या बड़े सभी को घर के अंदर ही रहने के आदेश सरकार ने दिये गए हैं। सभी स्कूलों की छुट्टियां की गयी हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों की पढ़ाई का बड़ा नुकसान हो रहा है। जिसके बाद गाजियाबाद में डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल की एक नयी पहल सामने आयी है। जिसके जरिए बच्चो की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई की जा रही है। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल इस मुश्किल का हल खोजा गया है।
बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए गाजियाबाद में डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल ने पहल करते हुए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है। इस एक तरफ बच्चों की पढ़ाई में नुकसान की भरपाई की जा रही है तो वहीं बच्चो को कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा भी नहीं है।
गाजियाबाद के डीपीएसजी इंटरनेशनल में ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे और टीचर्स सभी अपने अपने घरों में है। लैपटॉप और मोबाइल के जरिये पढ़ाई का यह सेशन चलाया जा रहा है। इन क्लासेस के जरिये बच्चों को सिलेबस के साथ साथ योगा, स्किल्स डेवलपमेंट और फाइन आर्ट्स, वैल्यू एजुकेशन जैसी बातें भी सिखाई जा रही हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्या मीरा माथुर के अनुसार स्कूली बच्चों के पेरेंट्स भी पढ़ाई के लिए किए जा रहे इस प्रयास से बेहद खुश हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं। प्रधानाचार्या के अनुसार बच्चों को पानी की तरह होना चाहिये कि जिस चीज में ढालो उस चीज में ढल जायें। वहीं, हमें हर सिथति का सामना करना चाहिए और एडजस्ट भी करना चाहिए।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)