एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर लोगों को राहत पहुंचाने के काम में जुटी हैं। इसी के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी अपने राज्य के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। नीतीश ने फैसला लिया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लॉकडाउन के दौरान सभी राशन कार्डधारकों को DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 1000 रुपये प्रति परिवार मदद के रूप में दिए जाएंगे। हालांकि, इस लाभ के प्राप्त करने के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि डीबीटी ट्रांसफर की गति को तेज किया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों को कम से कम वक्त में मनी ट्रांसफर किया जा सके। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है 'जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर 1000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।





जानिए क्या होती है आधार सीडिंग




  • आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड़ने को आधार सीडिंग कहते हैं।

  • इसके माध्यम से सरकार को अपनी योजनाओं को लागू करने में आसानी होती है।

  • इससे योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी आसानी से ग्राहक के खाते में पहुंचाई जा सकती है।


आधार सीडिंग कैसे करें ?


ऑनलाइन:


आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने का काम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इंटरनेट बैंकिग LogIn करें। इसके बाद आपको अपडेट आधार कार्ड डीटेल्स या फिर आधार कार्ड सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा अब आपको आधार कार्ड नंबर अपडेट कर सबमिट पर क्लिक करना होगा। बैंक आपसे मोबाइल नंबर कंफर्म करने के लिए पूछेगा। आधार अपडेट होने जाने की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।


SMS:


इसके अलावा आप SMS के माध्यम से भी बैंक अकाउंट और आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना अनिवार्य है। वहीं, SBI के कस्टमर्स आधार नंबर और खाता संख्या लिखकर 567676 पर मैसेज कर सकते हैं। अगर बैंक के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या फिर आधार आपका पहले से ही लिंक है, तो बैंक रिप्लाई में आपको एक मैसेज करेगा। अगर मोबाइल नंबर आपको बैंक के साथ रिजस्टर्ड है, तो अपडेट को लेकर आपके पास एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा। आपको बता दें कि अभी कई बैंकों ने SMS से आधार अपडेट की सुविधा शुरू नहीं की है, इसलिए आप कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर जाकर जानकारी जरूर लें।


ATM:


SBI के समेत कई बैंक ATM के जरिए आपको आधार कार्ड लिंक की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए एटीएम में कार्ड स्वाइप करें और अपना पिन डालें। इसके बाद 'सर्विस रजिस्ट्रेशन' का ऑप्शन चुने। इस मेन्यू में आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, अब इसे सिलेक्ट करें। इसके अलावा आप कोई भी संबंधित ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके बाद आपको चुनना होगा, आपका अकाउंट किस प्रकार का है यानी बचत या चालू। ऐसे अपना आधार कार्ड नंबर अपडेट करें।


विजिट कर सकते हैं बैंक की ब्रांच:


इसके अलावा आपका जिस बैंक में अकाउंट हैं, उसकी ब्रांच में विजिट करके भी आप आधार सीडिंग करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की जरूरत पड़ेगी।


ऑनलाइन करें  राशन कार्ड आधार से लिंक


वहीं, अगर राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं, तो ये भी आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद मेन्यू पर जाए फिर बेनिफिट ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां आपको राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा, इसपर क्लिक करें। सारी जरूरी जानकारी फिल करने के बाद प्रॉसेस करें। वेरिफिकेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नोटिफिकेशन आ जाएगा। ये काम आप आधार केंद्र या जनसुविधा केंद्र में भी ऑफलाइन करवा सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


Super Pink Moon 2020: 8 अप्रैल को पृथ्वी के नजदीक होगा चंद्रमा, दिखाई पड़ेगा सुपरमून; ऐसे देख सकते हैं भारत में लाइव


WhatsApp यूजर्स को चेतावनी, अगर मिले ऐसा कोई SMS;तो भूलकर भी न करें ये गलती