Coronavirus से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भूलकर भी न करें इन वेबसाइट्स लिंक पर क्लिक, हो सकती है ये समस्या
Coronavirus से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भूलकर भी किसी भी वेबसाइट्स के लिंक पर क्लिक न करें। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सभी को आगाह किया है और कुछ ऐसी वेबसाइट्स का लिंक भी शेयर किया है, जिसपर क्लिक करने से मना किया है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। इस मुश्किल वक्त में हर कोई युद्धस्तर पर काम कर रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस महामारी के समय में आपको भारी नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सभी को आगाह किया है। जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी के बीच कुछ ऐसी वेबसाइट्स से बचकर रहने को कहा है, जो आपका डेटा चोरी कर सकती हैं।
...तो हो सकते हैं ठगी के शिकार
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) ने अपने इस अलर्ट मैसेज में कुछ वेबसाइट्स की लिस्ट जारी की है। सेल ने बताया कि इन वेबसाइट्स को देखकर आपको लगेगा कि इनपर क्लिक करने से आपको कोरोना से जुड़ी जानकारी मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ ऐसे शातिर ठग हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में आपको अपनी ठगी का शिकार बनाने की फिराक में जुटे हैं। इसकी जांच के बाद पुलिस ने कुछ ऐसी वेबसाइट्स के लिंक सबसे साथ शेयर किए हैं और इन लिंक पर किसी भी सूरत में न क्लिक करने की सलाह दी है। साइबर सेल का कहना है कि इसपर क्लिक करने से डेटा चोरी या फिर फोन हैक होने का खतरा है।
इन फेक वेबसाइट्स से रहें सावधान
बता दें कि कोरोना वायरस से जुड़ीं ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए लोग अलग-अलग वेबसाइट्स (Coronavirus Fake Websites) का रुख कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कई शातिर ठग इसका फायदा उठाकर आपको अपनी ठगी का शिकार बनाने की जुगत में हैं। पुलिस ने जिन वेबसाइट्स के लिंक साझा किए हैं, उनपर भूलकर भी क्लिक न करें।
इन वेबसाइट्स से बचकर रहें, क्लिक किया तो....
- coronavirusstatus.space
- coronavirus-map.com
- blogcoronacl.canalcero.digital
- coronavirus.app
- bgvfr.coronavirusaware.xyz
- coronavirusaware.xyz
- coronavirus.zone
- coronavirus-realtime.com
- corona-virus.healthcare
- survivecoronavirus.org
- bestcoronavirusprotect.tk
- coronavirusupdate.tk
- vaccine-coronavirus.com
- coronavirus.cc
Whatsapp पर न फैलाएं भ्रामक जानकारी
पुलिस का कहना है कि अगर आप ऊपर लिखे लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपको पूरा डेटा चोरी और फोन हैक होने का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही, Whatsapp जैसे मैसेंजर प्लेटफॉर्म्स पर भी कई तरह की गलत और भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही हैं, इनसे भी बचकर रहना है। अफवाह इस मुश्किल वक्त में और मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
कोरोना की सही जानकारी के लिए इन वेबसाइट्स का करें रुख
वहीं, अगर आपको कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हैं, तो आपको सीधे WHO (World Health Organization) की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.who.int/ का रुख करें। इसके अलावा आप भारत सरकार की भी आधिकारिक वेबसाइट -https://www.mohfw.gov.in/ पर जाकर भी कोरोना से जुड़ी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus कानपुर में सोशल डिस्टैन्सिंग के लिये इस दुकानदार ने निकाली अनोखी तरकीब....आप भी देखें Coronavirus केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नेशनल हाईवे पर अब नहीं वसूला जाएगा टोल