नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूर वर्ग को पड़ रहा है। मजबूरन मजदूर अपने परिवार संग दिल्ली से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर कोई भी वाहन नहीं चल रहा है, इसके बावजूद रोज कमाने वाले लोग पैदल ही अपने घरों की ओर चल दिए हैं। शनिवार को भी यूपी-बिहार के हजारों लोग पैदल अपने घरों के निकल लिए हैं। इस बीच लॉकडाउन के दौरान इस पलायन को रोकने के लिए नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बड़ा फैसला लिया है।


नोएडा डीएम का आदेश:  गरीबों-मजदूरों का एक महीने का किराया माफ


उन्होंने किराए के मकान में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत हेते हुए आदेश दिया उनके एक महीने का किराया माफ कर दिया है। इसको लेकर डीएम ने सभी मकान मालिकों से किराया न लेने को कहा है। डीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा कि कोई भी कर्मचारी या फिर मजदूर, जो किसी कंपनी या कार्यालय में काम करते हैं। उनसे किसी भी सूरत में एक महीने का किराया नहीं मांगा जाए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


किराया वसूला, तो हो सकती है दो साल की जेल


डीएम बीएन सिंह ने कहा कि गरीबों और मजदूरों से एक महीने का किराया वसूला गया, तो ऐसे मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उन्हें दो साल की कैद की सजा दी जा सकती है।


कोरोना की साइकिल को तोड़ना है, तो घर पर ही रहना है


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साइकिल को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में मजदूर वर्ग और गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है। काम बंद होने की वजह से जेब में पैसे नहीं बचे हैं और राशन भी नहीं है। कंपनी बंद हैं। पहली तारीख से किरान मालिक किराया भी मांगने लगेंगे, इसको लेकर गरीब व मजदूर और भी ज्यादा परेशान थे। हालांकि, अब डीएम ने गरीबों-मजदूरों से किराया न वसूलने का आदेश जारी किया है।


भारत में कोरोना से 19 की मौत


बता दें कि चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। जहां भारत में कोरोना से 19 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण के 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में एबीपी गंगा भी सभी से अपील करता है, इस दौरान अपने घरों में ही रहें, जो रुक गया, समझो बच गया। क्योंकि संक्रमण के साइकिल को तोड़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है।


यह भी पढ़ें:


coronavirus: सोनिया गांधी ने DM को लिखा पत्र, नाराज लोग बोले- सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कबूल

Coronavirus in India Live Updates: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 के पार, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज