चंदौली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हड़कंप की स्थिति है। हालात तो यहां तक आ गए हैं कि अगर आपके सामने बैठा व्यक्ति खांस दे या छींक दे तो लोग दहशत में आ जाते हैं। अगर शख्स विदेशी हो तो दहशत और भी बढ़ जाती है।
ऐसा ही एक मामला हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ। ट्रेन के थर्ड एसी कोच B4 के 45 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे एक जापानी टूरिस्ट को खांसी आ रही थी। विदेशी यात्री के ट्रेन में खांसने और छींकने के बाद पूरे कोच में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।
बगल की सीट पर बैठे एक सहयात्री ने रेलवे कंट्रोल को इस बात की सूचना दी कि पूर्वा एक्सप्रेस के कोच में यात्रा कर रहे हैं जापानी टूरिस्ट में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों की टीम और आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई। ट्रेन के आते ही रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रेन में यात्रा कर रहे जापानी टूरिस्ट का चेकअप किया। रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा चेकअप करने के बाद यात्री में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।