उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना को मरीज, सामने आए 94 नए मामले, 16 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 886 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.
![उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना को मरीज, सामने आए 94 नए मामले, 16 लोगों की हो चुकी है मौत coronavirus patient number crosses over 16 hundred in uttarakhand उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना को मरीज, सामने आए 94 नए मामले, 16 लोगों की हो चुकी है मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/12143721/corona-hospital.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित मिले लोगों में से ज्यादातर मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद जैसे शहरों से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं. देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के 4 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दून मेडिकल कॉलेज में पहले भी 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.
उत्तराखंड में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या
अल्मोड़ा 74
बागेश्वर 40
चमोली 37
चंपावत 48
देहरादून 432
हरिद्वार 170
नैनीताल 334
पौड़ी 53
पिथौरागढ़ 51
रुद्रप्रयाग 35
टिहरी 254
ऊधमसिंह नगर 99
उत्तरकाशी 29
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 886 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी करीब 4 हजार सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
यूपी में कोरोना वायरस के केस 12 हजार के पार, टॉप पर आगरा, जानें- जिलेवार आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)