Coronavirus in UP बागपत से कोरोना संक्रमित मरीज फरार...प्रशासन के हाथ-पांव फूले...तलाश जारी
कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में कहर बरपा रहा है। इस बीच बागपत जिले से एक कोरोना मरीज भाग गया है।
शामली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के चलते यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित मरीज बागपत जिले से फरार हो गया है। कोरोना संक्रमित नेपाली जमाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खेकड़ा के आइसोलेशन वार्ड की खिड़की से सरिया तोड़कर रात के समय फरार हो गया। संक्रमित के फरार होने का पता लगते ही पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। पुलिस के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने घंटों जंगल में तलाश की, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका।
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज से 19 मार्च को 17 नेपाली जमाती खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव की एक मस्जिद में रुके हुए थे। सूचना पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच के बाद बालैनी में बने क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया था। सात जमातियों को खांसी-बुखार के बाद इनके खून के नमूने जांच के लिए भेजे थे ,जिनमे से सफीद के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बुधवार रात सीएचसी खेकड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। सफीक रात के समय सीएचसी की पहली मंजिल पर एक कमरे में रुका था। दो दिन से संक्रमित व्यक्ति की हालत में सुधार था।
रात करीब दो बजे सफीद ने खिड़की की सरिया तोड़ दिये और चादर के सहारे नीचे उतर गया और जंगल में फरार हो गया। रात के समय ही स्वास्थ्यकर्मियों को पता लगा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में पुलिस के साथ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। तलाश के दौरान पास के भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने संक्रमित व्यक्ति को बंदपुर की तरफ भागा है। सीओ खेकड़ा के निर्देशन में पुलिस की तीन टीम आरोपी जमाती की तलाश में लगी है।