प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 100 हो गया है. मंगलवार को जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जनपद में 33 एक्टिव केस हैं.
हालांकि, राहत की बात ये रही कि कोरोना पॉजिटिव 64 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है. भले ही जिले में हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से निगेटिव भी हो रहे हैं. कोरोना को परास्त कर घर जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.
आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 67 फीसदी से अधिक है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. इसके मुकाबले पॉजिटिव मरीजों की वृद्धि औसत कम दर्ज हुई है.
पिछले 15 दिनों में कब कितने मरीज हुए ठीक
- 17 अप्रैल : एक मरीज
- 09 मई : तीन मरीज
- 14 मई : पांच मरीज
- 17 मई : तीन मरीज
- 18 मई : एक मरीज स्वस्थ हुआ
- 21 मई : एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई
- 22 मई : एक मरीज डिस्चार्ज हुआ
- 23 मई : नौ मरीज ठीक होकर घर भेजे गए
- 24 मई : सात मरीज
- 25 मई : पांच मरीज
- 27 मई : सात मरीज
- 28 मई : सात मरीज
- 29 मई : 15 मरीज
- 31 मई : दो मरीज घर भेजे गए
- 01जून : तीन पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजे गए
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज: कोरोना के संक्रमण को खत्म कर देगा लकड़ी का ये बॉक्स, 3-5 मिनट में सामान को कर देगा संक्रमित मुक्त