Coronavirus से लड़ने के लिए PM मोदी ने दिया 'जनता कर्फ्यू' का संदेश, पढ़ें- संबोधन की बड़ी बातें
Coronavirus के खौफ के बीच PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू। पीएम ने कहा कि हम पूरा देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
ABP News Bureau
Last Updated:
19 Mar 2020 08:28 PM
संकट के इस समय में आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे अस्पतालों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं उतना बचें: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देशवासियों से अनुरोध किया कि जरूरी सामन का संग्रह न करें। दूध, दही समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई कभी बंद नहीं होगी। पीएम ने कहा कि घबराकर खरीददारी करने की जरूरत नहीं है। दूध, दवा जैसी चीजों की कमी न होने पाए, इसकी पूरी तैयारी है
22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें। रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।
संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए।
पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। इस दिन कोई भी अपने घर से बाहर न निकलें। इस रविवार जनता कर्फ्यू का पालन जरूर करें। बाहर निकलने की सोच को बदलें।
पीएम मोदी ने किया जनता कर्फ्यू का अनुरोध। कहा जनता कर्फ्यू मतलब जनता पर लगाया गया, जनता का कर्फ्यू। इस जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक घर से बाहर न निकलें, न ही मोहल्ले और सड़क पर जाएं। अपने ही घर में रहें। ये जनता कर्फ्यू 22 मार्च को रहेगा। पीएम मोदी ने राज्यों की सरकारों से भी जनता कर्फ्यू के पालन का अनुरोध किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे परिवार में जो भी 60-65 की उम्र से ज्यादा वाले व्यक्ति हैं, वो आने वाले कुछ वक्त तक घर से बाहर न निकलें। पीएम ने कहा कि जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही घर से बाहर निकलें।
पीएम मोदी ने देशवासियों से अनुरोध किया है कि आने वाले कुछ वक्त तक अगर बहुत जरूरी न हो, वो घर से बाहर न निकलें। हो सके, तो घर पर बैठकर ही अपना काम करें।
पीएम ने कहा कि भारत पर कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ेगा, ये सोचना गलत है। पीएम मोदी बोले कि हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम खुद भी संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे। यहां एक ही मंत्र काम आएगा, हम स्वस्थ, तो जगत स्वस्थ।
अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है। ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपको कुछ सप्ताह चाहिए। पीएम ने कहा कि कोरोना ने मानवजाति को संकट में डाला है। मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।
पीएम मोदी बोले- विश्व संकट के दौर में है। पीएम ने कहा कि इन दो महीनों में भारत के130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है।
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी।
कोरोना के खौफ के बीच थोड़ी देर में पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हो रहा है। माना जा है कि पीएम मोदी कोरोना से निपटने की भारत की तैयारियों के बारे में बात कर सकते हैं।
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरल (Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं। भारत में लॉकडाउन की अटकलों के बीच पीएम रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरल से करने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। जबकि देश में अबतक COVID 19 के कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं। भारत युद्धस्तर पर कोरोना से लड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।
इस बीच हर किसी भी निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकीं हैं कि आखिर वो अपने संबोधन में कोरोना को लेकर क्या कुछ कहेंगे। इस बीच कांग्रेस ने भी कोरोना के डर के चलते भारत में लॉकडाउन लागू करने की मांग की है।
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी लॉकडाउन का ऐलान नहीं करेंगे। ये खबरें गलत हैं। माना जा रहा है कि पीएम अपने संबोधन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, कोरोना के चलते बने हालात और सरकार की तैयारियों के बारे में देश की जनता को बता सकते हैं। वहीं, कोविड-19 से कैसे निपटा जाए, इसके प्रयासों के बारे में बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
संदिग्ध मिलने के बाद हाईकोर्ट को किया जा रहा है पूरी तरह सेनेटाइज़, तीन दिन के लिए सभी की इंट्री बैन
Coronavirus कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने पर कानपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज