नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आज रात 12 बजे से पूरा हिंदुस्तान बंद हो जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है, इसलिए आज रात 12 बजे से पूरे हिंदुस्तान में लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि आने वाले 21 दिन हिंदुस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। पीएम मोदी मोदी ने StayInHome पर जोर देते हुए कहा कि आप घर में ही रहें, घर में ही रहें और घर में ही रहें।


बता दें किइससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को जनता को संबोधित किया था और कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी।


आपको बता दें कि पीएम की अपील पर जनता कर्फ्यू को लोगों का अपास जनसमर्थन मिला था। इसके अलावा 22 मार्च यानि जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे लोगों ने कोरोना बीमारी के इलाज में लगे डॉक्टरों-नर्सों का अभिवादन करते हुये थाली, ताली बजायी थी।


पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक भी मामला नहीं


इस बीच दिल्ली से राहत वाली खबर आयी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19)का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 5 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हमें किसी भी परिस्थिति में हालात को बेकाबू नहीं होने देना है। इसके लिए सभी के योगदान की आवश्यकता है।