(Source: Poll of Polls)
कोरोना मतलब- कोई रोड पर न निकले; देशभर में 21 दिन के लिए Lockdown;पढ़ें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम अपने दूसरे संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि अगले 21 दिनों पर देश में लॉकडाउन हो रहा है। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैसले संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार तमाम कोशिशों में जुटी है। इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर में लॉकडाउन (Lockdown In India) का ऐलान कर दिया है। कई राज्यों में पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन था, लेकिन अब पीएम की घोषणा के बाद मंगलवार रात 12 बजे के बाद पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहे हैं।
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की 10 बड़ी बातें
आज रात 12 बजे से देशभर में लॉकडाउन पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है। हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।
देश को चुकानी होगी लॉकडाउन की आर्थिक कीमत पीएम ने कहा कि इस लॉकडाउन की निश्चित तौर पर देश को आर्थिक कीमत उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा।
21 दिन का होगा लॉकडाउन पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। इसके साथ ही पीएम ने StayInHome पर जोर देते हुए कहा कि सभी घर में ही रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में ही रहें। पीएम ने कहा कि आज के फैसले ने देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए।
Social Distancing एकमात्र विकल्प पीएम मोदी ने इस वैश्विक महामारी के बुरे परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया। इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- Social Distancing। कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा
Social Distancing केवल बीमार लोगों के लिए नहीं पीएम मोदी ने उन लोगों पर जोर दिया, जो कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं है। पीएम ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है। कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको,आपके बच्चों को, आपके माता पिता को,आपके परिवार को,आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।
कैसे तेजी से फैसला है वायरस पीएम मोदी ने बताया कि कैसे ये वायरस तेजी से लोगों को अपने संक्रमित कर रहा है। पीएम ने बताया कि पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे। यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए।
कोरोना से लड़ने का उपाय और विकल्प पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने का उपाय और विकल्प बताते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए। हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है।
डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाईकर्मी के लिए करें प्रार्थना पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं। ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है। ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है। उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे।
कोरोना से लड़ने के लिए ये है तैयारी पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं।अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी।
अफवाहों पर न दें ध्यान पीएम ने इस दौरान कोरोना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से भी लोगों को दूर रहने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें। किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: आज रात 12 बजे से पूरा हिंदुस्तान बंद, पीएम मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान Coronavirus के बीच चीन में खतरनाक 'हंता' वायरस की दस्तक, जानिए-इसके लक्षण और बचाव के उपाय