नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोविड-19 के इसी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown in India) है, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। हालांकि, संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की अपील की है। इस बीच ये सूचना सामने आई है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंत्रीपरिषद की बैठक ने कहा है कि सोमवार से वे अपने काम शुरू कर देंगे।


इस दौरान पीएम ने अपने सभी मंत्रियों से कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्याम में रखकर सभी सोमवार से अपने काम उचित प्रक्रिया के तहत शुरू करें। सभी सीनियर अधिकारियों को भी ड्यूटी पर मौजूद रहना होगा। वहीं, क्लास 2, 3 और 4 के स्टाफ के साथ मंत्रियों को रोटेशन पर काम करना होगा।


जानकारी के मुताबिक, राज्यों को कृषि संबंधित प्रतिबंध हटाएं जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा सरकार एक अंतराल पर बड़े उद्योगों से काम शुरू करने के लिए भी कह सकती है। हालांकि, रेल सेवाओं और एयरलाइंस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। साथ ही, राज्यों के बीच होने वाले परिवहन पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब ये संख्या सात हजार के पार हो गई है। शनिवार को पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक कर कोरोना पर चर्चा की। अब दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने की बात कही है।


कहा जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी। वहीं, राज्यों ने भी एक सुर में कोरोना की इस जंग में केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की सहमति जताई है। पीएम ने सभी राज्यों की हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया है।


यह भी पढ़ें:
Coronavirus: आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सांसद ने की पहल, निकाला देसी तरीका



Lucknow Coronavirus: अब ऑनलाइन होगी हॉटस्पॉट्स की मॉनिटरिंग, कोरोना संदिग्धों को भी ऐसे किया जाएगा ट्रैक