Coronavirus: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, लगवाई उठक-बैठक
पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। सहारनपुर में पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक करवाई।
![Coronavirus: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, लगवाई उठक-बैठक Coronavirus Police appealing people to follow lockdown in saharanpur UP Coronavirus: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, लगवाई उठक-बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/05194631/jamat1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है। भले ही पुलिस मुस्दैत हो बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
लॉकडाउन में कई लोग तो ऐसे हैं जो बेवजह सड़कों पर घूम कर पुलिस का काम बढ़ा रहे हैं। सहारनपुर में थाना मंडी प्रभारी आदेश त्यागी ने ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए किसी को कान पकड़वा कर उठक -बैठक लगवाई तो किसी से मेंढक कूद लगवाई और कुछ लोगों से पीटी भी कराई। कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही साथ उनमें से कुछ लोगों को राशन भी दिया गया। पुलिस ने ऐसे वक्त में लोगों से घरों में रहने की अपील भी की।
पुलिस का कहना है कि हमारा काम लोगों की सुरक्षा करना है लेकिन कुछ लोग सड़कों पर निकलकर पुलिस के कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस अलग-अलग ढंग से सबक सिखा रही है। पुलिस की तमाम कोशिशों को बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)