नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को लेकर लागू हुए लॉकडाउन में जनमानस की समस्याओं की जानकारी लेने और लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अवश्यक जानकारी देने के लिए पुलिस कमिश्नर व डीएम ने नोएडा का दौरा किया। लोगों से हाल-चाल के साथ आवश्यक सामान की आपूर्ति के बारे में पूछा। साथ ही, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को भी सचेत किया और लोगों को आ रही परेशानियों का निराकरण का अधिकारियों को निर्देश दिया ।


नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-8 में मजदूरों की कॉलोनी का दौरा करते पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार और डीएम बीएन सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में हुए लॉकडाउन के बारे में जानकरी दी। वहीं, सेक्टर-8 में स्थित मस्जिद के इमाम साहब को भी बुलाकर उनसे बात की और बताया कि जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में लोगों द्वारा एकत्रित होकर नमाज न अदा की जाए, बल्कि अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा की जाए। दोनों अधिकारियों ने लोगों से उनकी समस्याएं जैसे- खाने पीने की आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था एवं उनकी मजदूरी आदि के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों व डायल 112 पर कॉल कर पुलिस द्वारा सहायता ली जा सकती है।



इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या इन अधिकारियों के सामने रखी और बताया गया कि किराये पर रहने वाले लोगों को मकान मालिकों द्वारा घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है तथा कुछ दुकानदारों द्वारा सामान को अत्यधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस प्रकार के मकान मालिकों को हिदायत दी जाये कि लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह किरायेदारों को घर से न निकाला जाए। साथ ही, टीम गठित कर इस प्रकार के दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।





इस दौरान एक्सप्रेस वे, डीएनडी एव अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे मजदूर वर्ग के लोगों से बातचीत की गई। बातचीत के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि काम न होने की स्थिति के कारण हम लोग अपने-अपने घरों की ओर जा रहे है। जिसमें कुछ लोग हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान के निवासी हैं। सभी लोगों की परिस्थिति देखते हुये पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार और डीएम बीएन सिंह ने लोगों को उनके घर और गांव पहुंचाने हेतु रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था की। ये बसें परी चौक ग्रेटर नोएडा से एकत्रित की गईं। जिससे सभी राहगीर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर सुरक्षित पहुंच सकें। साथ ही, भोजन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए। पैदल जा रहे लोगों को दादरी पुलिस ने खाना भी खिलाया। तो, वहीं बीटा-2 पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को दवा भी पहुंचाई।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus in India Live Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना के चार नये मामले, केजीएमयू ने की पुष्टि

Coronavirus: प्रयागराज में लॉकडाउन का दिख रहा है खासा असर, ड्रोन से रखी जा रही है नजर