बुलंदशहर, एबीपी गंगा। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में सामाजिक ताने-बाने को अलग थलग कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि भीड़ में इकट्ठा होना यानी मौत को दावत देना है। यहां एक मुस्लिम समुदाय के युवक की मौत के बाद उसके जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और मृतक के शव को कब्रिस्तान ले गए। वहीं, पुलिस ने लॉकडाउन में भीड़ जमा कर जनाजे में शामिल होने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद थानाक्षेत्र का है। यहां एक मुस्लिम समुदाय के युवक की मृत्यु हो जाने पर उसको दफनाने के लिए भीड़ कब्रिस्तान तक पहुंच गई। पुलिस को जानकारी मिली कि जनाजे में भारी संख्या में लोग शामिल हैं जबकि मृतक के परिवारजनों ने इसमें 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जनाजे में शामिल लोगों की वीडियो बनाई और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 11 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर दिया।


पूरे मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव-गांव, गली-गली लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और ऐसी कंडिशन में दस लोगों से अधिक शामिल होने की इजाजत किसी को नहीं है। लॉकडाउन के बीच किसी की भी मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा