प्रयागराज, मोहम्मद मोईन: संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 100 नए केस मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब हो गई है. पिछले 10 दिनों में यहां 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद यहां के लोग बेपरवाह बने हुए हैं.


लोग बेखौफ होकर सड़कों व बाजारों में घूम रहे हैं. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई देते हैं और न ही मास्क पहने हुए. प्रयागराज में 30 से 40 फीसदी लोग बिना मास्क पहने ही सड़कों पर घूमते रहते हैं. इनमें कई लोग ऐसे होते हैं जो चेहरे पर तो मास्क फंसाए होते हैं, लेकिन मुंह और नाक को खुला रखते हैं.


सरकारी अमला भी यहां ज्यादा सक्रिय नहीं नजर आता. पुलिस कर्मी कुछ चुनिंदा जगहों पर ही चेकिंग करते हैं. सड़कों पर लोगों की भीड़ और लापरवाही देखकर ऐसा नहीं लगता कि उन्हें कोरोना का कोई खौफ है. कई पुलिसवाले भी बिना मास्क के ही सड़कों पर घूमते रहते हैं.  मास्क जरूरी होने के नियम पर न तो सरकारी अमला यहां मुस्तैद नजर आता है और न ही नागरिक जागरूक व जिम्मेदार दिखते हैं.


यह भी पढ़ें:


यूपी: प्रयागराज में बारिश की वजह से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत


यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट हों सभी लोग