अमेठी, एबीपी गंगा। यूपी के अमेठी जिले में कोरोना का पहला केस सामने आया है। मंगलवार को 45 वर्षीय महिला शाहजहां बानो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक अमेठी में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं था, जिस कारण जिला ग्रीन जोन में रखा गया था।


दरअसल, एक मई को बस के द्वारा अजमेर से 28 लोग आए थे, जिनको अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के एएच इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। सभी की टेस्ट रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। इनमें 8 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें 7 लोग नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक महिला शाहजहां बानो में कोरोना की पुष्टि हुई है। बाकियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना पॉजिटिव महिला को इलाज के लिए सुल्तानपुर के कुड़वार स्थित एल वन कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया।


कोरोना पोजटिव की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी अरुण कुमार ने तत्काल प्रभाव से मुसाफिर खाना के एएच इंटर कॉलेज के आसपास के एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया है और पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद है।


यह भी पढ़ें: