उन्नाव, एबीपी गंगा। यूपी के उन्नाव जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


बताया जा रहा है कि ये युवक 29 मार्च को उन्नाव सदर क्षेत्र में आया, ये किराए के मकान में रह रहा था। युवक मुख्यतः मोहान क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं सूत्रों की मानें, तो युवक 5 मार्च से 29 मार्च तक मोहान में रुका है। सूत्रों का ये भी कहना है कि कोरोना पॉजिटिव युवक का तब्लीगी जमात में भी शामिल होने की चर्चा है।



आपको बता दें कि  युवक का 14 अप्रैल को टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक के साथ अन्य लोगों के सैंपल भी लिए गया थे, जो जांच में निगेटिव आए हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मिले युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया है। युवक को बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया जा सकता है। बिछिया सीएचसी को लेवल 1 का अस्पताल बनाया गया है।



वहीं सीएमओ डॉक्टर कैप्टन आशुतोष कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट भेजी गई है, आज उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के  एक मकान में किराएदार है। कोरोना पीड़ित युवक 29-30 मार्च से उन्नाव में है। सीएमओ ने बताया कि इनका 14 अप्रैल का सैंपल लिया गया, उसकी रिपोर्ट आज (16 अप्रैल) आई है, जो पॉजिटिव निकली है। इसके संपर्क में आए बाकी लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।


यह भी पढ़ें: