फतेहपुर, एबीपी गंगा। यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के नयापुरवा गांव में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। लोग सदमे में आ गए हैं। कोरोना मरीज मिलने के बाद  जिला प्रशासन ने पूरे गांव के प्रमुख मार्गों को सील कर दिया है और सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है।


डीएम एसपी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकलें। वहीं, डीएम संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गांव को सील कर बाहरी ब्यक्तियों को गांव के अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर, कोरोना मरीज को क्वारंटाइन कर दिया गया है, डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।



इसके साथ ही, डीएम ने जिले की मीडिया से भी अपील की है कि  वो गांव के अंदर न जाएं। वहीं, गांववालों का कहना है कि ये व्यक्ति दो मई को महाराष्ट्र से यहां आया था।