ऊधमसिंहनगर, विकास कुमार । ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब कॉलोनी के लोगों की स्कैनिंग करेगी। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये 20 लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है।



जिले के बाजपुर में एक ट्रक परिचालक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है। साथ ही, युवक के संपर्क में आये 20 लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन किया गया है। जिसमें 10 पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा चार पारिवारिक सदस्यों को बुधवार देर रात ही जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा एक एंट्री गेट रखा गया है, जहां से पूरे इलाके में राशन वितरण किया जाएगा। मोहल्ले को सील करने से पहले पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है।


 

ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले को देखते हुए मोहल्ले को सील किया गया है और चिह्नित लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, जो मोहल्ले में रहने वाले लोगो को जरूरत का समान पहुंचाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा अब तक 20 लोगों को चिह्नित कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें: