सहारनपुर, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित सात नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 200 पहुंच गया है. इनमें 16 एक्टिव केस हैं. सभी का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.


बताया जा रहा है कि जो 7 नए कोरोना केस मिले हैं, उनमें से चार कोरोना पॉजिटिव देवबंद कस्बे से हैं, जो हाल ही में मुंबई से आए थे. एक केस नागल कस्बे का है, जो प्रेस की गाड़ी में बैठकर बाहर से आया है. दो केस आईटीआई में हैं, जो इंदौर से यहां आए थे. जितने नए केस मिले हैं, सभी की ट्रेवल हिस्ट्री रही है.


11 हॉटस्पॉट के साथ सहारनपुर अब भी रेड जोन में शामिल हैं. सैकड़ो की संख्या में अभी कोरोना की जांच रिपोर्ट आना बाकी. अभी तक 184 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.


यूपी के जिलों का कोरोना अपडेट



  •  जौनपुर जनपद में शनिवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी श्रमिक मुंबई से घर वापस आए थे. अब तक जिले में कुल  23 संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 8 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

  • लखीमपुर खीरी मेंं शुक्रवार रात को 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब गोला कोतवाली के गांव चौरठिया को हॉटस्पॉट बनाया गया है. कोरोना संक्रमित दो लोग इसी गांव के रहने वाले हैं.

  • आज़मगढ़ आज शनिवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. कोरोना संक्रमित व्यक्ति शख्स 9 मई को आज़मगढ़ के दैवखा मार्टीनगंज अपने साधन से आया था. आज़मगढ़ में अबतक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें एक्टिव मरीज 4  हैं. शेष 8 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

  • मिर्जापुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित मरीजो में  4 कछवा और 2 चील्ह क्षेत्र से हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.


यह भी पढ़ें:

UP Coronavirus: लखनऊ में 10, देवरिया में 5 नए केस से मचा हड़कंप, लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का ग्राफ