नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश और दुनिया जब कोरोना जैसे खतरनाक वायरस (Coronavirus) से लड़ रहे हैं, ऐसे में सिंगर कनिका कपूर के लंदन से होकर बिना जांच कराए भारत में जगह-जगह घूमने ने देश में हड़कंप मचा दिया है। जब हर कोई कोरोना से लड़ने के उपाय एक-दूसरे को समझा और बता रहे हैं, ऐसे वक्त में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का ये कहना कि भारत लौटने के बाद मेरे सामने ऐसी कोई गाइडलाइंस नहीं रखी गई थी कि घर पर ही रहना है। ये कई सारे सवाल खड़े करते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग सिंगर की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाह बता रहे हैं।
लंदन क्या करने गई थीं कनिका कपूर?
कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद तमाम उन लोगों से संपर्क साधा जा रहा है, जो इस दौरान उनके संपर्क में रहे। इस बीत मीडिया से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कनिका ने बताया कि वो 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। उन्होंने ये भी बताया कि वो लंदन करने क्या गई थीं। उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे लंदन में पढ़ते हैं और मैं लखनऊ में अपने मम्मी-पापा के साथ रहती हूं। उनका कहना है कि जब वो लंदन से भारत लौटी थीं, तो एयरपोर्ट में उन्हें कोई ऐसी गाइडलाइन के बारे में नहीं बताया गया था कि अब उन्हें 14 दिनों पर खुद को घर में बंद रखना है। उनका कहना है कि वो एयरपोर्ट से अपने घर आईं। उन्होंने कहा कि मैं कोई यहां हॉलिडे मनाने नहीं आई हूं। मैं लखनऊ की ही रहने वाली हूं और अपने घर अपने मम्मी-पापा के पास आई हूं। इतना ही नहीं, वो अपनी गलती मनाने की बजाय ये कहती दिखीं कि इसमें गलत क्या है। मैं अपने ही घर तो लौटी हूं। मेरे तीनों बच्चों लंदन में रहते हैं और मैं हर दूसरे-तीसरे हफ्ते उनसे मिलने वहां जाया करती हूं। हॉलिड के लिए नहीं गई थी। मैं एक सिंगल मदर हूं।
कनिका का आरोप, अस्पताल में डॉक्टर दे रहे धमकी
कनिका कहना है कि उन्हें अस्पताल में धमकी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं बुखार में हूं, बीमार और अकेली हूं। यहां मुझे कुछ खाने-पीने तक को नहीं दिया गया। मैं परेशान हूं। मुझे नहीं पता मेरे साथ क्या होगा। इसके साथ ही वो जोड़कर कहती हैं- मेरा मतलब ट्रीटमेंट क्या होगा। आगे वो कहती है कि जब मैंने डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैंने आपके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा है, आप एयरपोर्ट से भागकर आई हैं। हम आपके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने जा रहे हैं।
एयरपोर्ट से भागने के आरोप पर क्या कहा
बताया जा रहा है कि लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर ने एयरपोर्ट में अपना चेकअप कराने की बजाय ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप गई थीं और फिर वहां से निकल भागी थीं। रविवार को कनिका ने लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें लखनऊ के कई बड़े अफसर और राजनेता भी शामिल हुए थे। हालांकि, एयरपोर्ट पर भागने के लगे आरोपों पर कनिका का कहना है कि वो उनकी जांच हुई थी और वो वहां से भागी नहीं थीं।
यह भी पढ़ें:
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर वसुंधरा राजे तक, ये बड़े नेता हुए थे Kanika Kapoor की पार्टी में शामिल;सभी आइसोलेशन में
कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर Kanika Kapoor पर लगे लापरवाही के आरोप, एयरपोर्ट पर नहीं कराई थी जांच