ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर सिडकुल स्थित मेसर्स परफेटी कम्पनी को सेनिटाइज करने के बाद मंगलवार से दोबारा उत्पादन की अनुमति मिल गई है। दरअसल एक मई को परफेटी कंपनी में एक ट्रक चालक समान लेकर महाराष्ट्र से आया था। ड्राइवर अपने ट्रक में अल्मोड़ा जिले के रहने वाले युवक को साथ लेकर आ गया था। अल्मोड़ा निवासी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया था जिसकी जांच की गई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
युवक की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया तो ड्राइवर की जांच भी कराई गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परफेटी कंपनी ने सिडकुल के आरएम पारितोष वर्मा को पत्र लिखकर प्रोडक्शन बंद करने को कहा था जिसके बाद सिडकुल आरएम ने 2 मई को सिडकुल की दो कंपनियों को अग्रिम आदेशों तक बन्द करने के निर्देश दिए थे।
अब सिडकुल स्थित दो फैक्ट्रियो में कोरोना संक्रमित चालक की एंट्री के बाद मचे हड़कम को लेकर राहत भरी खबर है। सेक्टर 9 स्थित मैसर्स परफेटी के 11 कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब सिडकुल के आरएम द्वारा परफेटी फेक्ट्री में फिर से उत्पादन करने के निर्देश दिए है। इससे पूर्व फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा दो मई से अब तक फैक्ट्री परिसर सहित पूरे प्लांट को सैनिटाइज किया जा रहा है।
बता दें कि पंतनगर सिडकुल स्थित सेक्टर 9 मैसर्स में 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा समान लेकर पहुचा था। एक मई को चालक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद चालक को जिला अस्पताल से हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल भेजा गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों फैक्ट्रियों से 15 से 20 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया था। इसके बाद सिडकुल आरएम द्वारा दोनों कंपनियों के निवेदन के बाद शटडाउन किया गया था।
अब मैसर्स परफेटी फैक्ट्री के 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद सिडकुल आरएम द्वारा मैसर्स परफेटी फैक्ट्री को भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति दे दी है। मंगलवार शाम से फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू कर दिया जायेगा।