चंपावत, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चंपावत जिले के पुरे सल्ली गांव को क्वारंटाइन किया गया है। गांव का संपर्क आसपास की आबादी से काट दिया गया है। गांव में आवश्यक समान की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है, साथ ही गांव की निगरानी चिकित्सकीय टीमों द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।



चंपावत जिले के दूरस्थ गांव सल्ली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य में लगे एक नेपाली मजदूर के लॉकडाउन के दौरान चोरी से नेपाल पहुंचने पर नेपाली स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरे गांव को क्वारन्टाइन किया गया है। मजदूरों को समान बेचने वाले एक दुकानदार सहित एक अन्य को भी क्वारन्टाइन में रख गया है।



जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय ने बताया की गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कार्य कर रहे एक नेपाली मजदूर के 27 मार्च को नेपाल पहुंचने पर उसका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसी को देखते हुए गांव को क्वारन्टाइन किया गया है। इस गांव में जरूरत के सारे सामान की सप्लाई प्रशासन द्वारा की जा रही है।