CoronaVirus Updates UP: राहत की खबर, संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर बढ़ी, 1861 मरीज स्वस्थ हुये
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को 1515 नये मरीज सामने आये, वहीं, 1800 से अधिक रोगी ठीक हुये.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है लेकिन इस बीच राहत की खबर है कि रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. सोमवार को 1515 संक्रमण के नये मामले सामने आये. वहीं, उपचार के बाद 1861 मरीज ठीक हुये. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 21,732 तक हो गई है. राज्य में कुल 526721 मरीज स्वस्थ हुये हैं. यूपी में अब रिकवरी रेट 94.67 तक पहुंच गयी है.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी प्रदेश में जो 21,732 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 10,241 लोग होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,44,853 सैंपल की जांच की गई. अब तक राज्य में 2,0453616 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को संक्रमण से बचाएं. बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखें. 60 वर्ष से ऊपर के मरीजों में संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है.
कोरोना टेस्ट सेंटर पता लगाने के लिये ऐप सरकार ने कोरोना संक्रमण की जाच के लिये नि:शुल्क टेस्ट सेंटर भी बनाये हैं. आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में 'मेरा कोविड केन्द्र' मोबाइल ऐप शुरू किया है. इस ऐप की जरिये उन केन्द्रों की सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है, जहां निशुल्क कोविड जांच होती है. ऐप में किसी शहर या मोहल्ले का नाम लिखने से पांच किलोमीटर के दायरे में निशुल्क जांच करने वाले केन्द्रों के नाम सामने आ जाएंगे. साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसे केन्द्रों की सूची देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें.
मुलायम के बहाने अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, बोले- किस मुंह से कर रहे हैं भारत बंद का समर्थन