रुद्रप्रयाग, एबीपी गंगा। कोरोना काल में कई लोग ऐसे हैं जो लोगों के लिए हर तरह की मदद मुहैया करा रहे हैं. उत्तराखंड से भी इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां रुद्रप्रयाग जिले के सभी होटल संचालकों ने अपने होटल 14 दिन के लिये प्रशासन को निशुल्क दिए हैं. इन 14 दिनों में बाहर से आने वाले लोगों को होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, महारष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रों से यहां पहुंच रहे लोगों को अब गांव भेजने की बजाय होटलों में भेजा जा रहा है.


रुद्रप्रयाग जिले के होटल संचालक कोरोना महामारी से लड़ने के लिये प्रशासन के साथ खड़े हैं. सभी होटल संचालकों ने जिला प्रशासन को अपने होटल 14 दिन के लिये निशुल्क दिए हैं, जिससे इन होटलों में बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा सके. महानगरों से लौट रहे लोगों को गांव भेजने पर ग्रामीण भी एतराज जता रहे हैं और ग्रामीणों को डर है कि कही कोरोना न फैल जाय. ऐसे में अब बाहर से यहां पहुंच रहे ग्रामीणों को गांव भेजने के बजाय होटलों में भेजा जा रहा है. जिले में 300 से भी अधिक होटल एवं लॉज हैं, जहां बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.



रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि होटल संचालक भी कोरोना महामारी से लड़ने में प्रशासन के साथ खड़े हुए हैं. सभी होटल 14 दिन के लिये प्रशासन के पास निशुल्क हैं. बाहर से यहां पहुंच रहे लोगों को इन्हीं होटलों में क्वारंटीन किया जा रहा है. होटल स्वामियों का यह निर्णय सबको कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती प्रदान करेगा. प्रशासन को हर स्तर से सहयोग मिल रहा है और यही हमारी कोरोना के खिलाफ लड़ने की मजबूत ताकत है.



ऊधमसिंहनगर: मिलिए कोरोना वॉरियर्स मां से... फर्ज के लिए बच्चों को छोड़कर ऐसे सेवा कर रहे हैं ये दो परिवार