Coronavirus: अलीगढ़ में 2 स्थानों पर लगेगी सैनिटाइजेशन टनल, जानें- क्या होगा लाभ
कोरोना वायर से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सैनिटाइजेशन के लिए टनल लगाई जा रही है। इसमें आने वाला व्यक्ति पहले सैनिटाइज होकर अंदर जाएगा फिर उसके बाद फिर वापस उसी रास्ते से सैनिटाइज हो कर बाहर जाएगा।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए पूरे देश में पहले से ही लॉकडाउन घोषित है। खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए कई ऐसे नियम हैं जिनका पालन करना हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी है। आम नागरिकों को तो घर में रहने की हिदायत दी गई है। लेकिन ऐसे वक्त में जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी जैसे डीएम, एडीएम जिन्हें पूरे जिले का कार्यभार देखना है, लिहाजा वो ऑफिस से काम कर रहे हैं।
कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए अब कलेक्ट्रेट में सैनिटाइजेशन के लिए टनल लगाई जा रही है। इसमें आने वाला व्यक्ति पहले सैनिटाइज होकर अंदर जाएगा फिर उसके बाद फिर वापस उसी रास्ते से सैनिटाइज हो कर बाहर जाएगा। इस तरह का यह टनल अलीगढ़ में दो जगह पर लगाई जा रही हैं। पहली कलेक्ट्रेट में और दूसरी दीनदयाल अस्पताल में। ये टनल संभवतः कल से काम करना शुरू कर देगी।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि टनल से आते और जाते वक्त लोगों को गुजरना होगा। इसे प्रॉपर मेडिकेटेड तरीके और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो गाइडलाइन हैं उसी आधार पर बनाया जा रहा है। अभी कलेक्ट्रेट में भारी मात्रा में लोग बाहर से आते हैं। ऐसे में अब यहां आने वाले लोग आते और जाते वक्त टनल के जरिए सैनिटाइज होंगे।