Coronavirus: कौशांबी में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, आधा दर्जन गांवों को किया गया सील
कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। ताजा मामला कौशांबी जिले से सामने आया है जहां एक ही गांव में दूसरा मरीज के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कौशांबी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पचम्भा गांव में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मरीज मिला है। 3 दिन के भीतर एक ही गांव में दूसरा मरीज के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर 8 लोगों को 5 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर ब्लड सैम्पल वाराणसी भेजा गया था।
बुधवार को एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है। गांव के 8 लोग हरियाणा से 29 मार्च को वापस आए थे। उन लोगों को गांव के सरकारी स्कूल में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पचम्भा गांव की सीमा के पास आधा दर्जन से गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गांव को सेनेटाइज भी करा दिया गया है। डीएम ने यह भी बताया कि जिले के अलग-अलग इलाके से अब तक 28 लोगों को भर्ती किया गया। जिनमें से 27 के सैम्पल भेजे गए है।
अब तक 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 5 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 19 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जबकि, 4 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। सिराथू एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने गांव पहुचकर लोगों को अपने घरों से न निकलने की सलाह दी है। एसडीएम व सीओ को गांवों की सुरक्षा में लगा दिया गया है।