वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय: सोमवार यानी 25 मई को घरेलू विमान सेवा शुरू हुई और वाराणसी में यात्रियों के आगमन भी शुरू हो गया. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर व्यापक तैयारियां नजर आईं. यात्रियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए मार्किंग की गई है. एयरपोर्ट के इंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजिंग की व्यवस्था की गई है और इस व्यवस्था का जायजा लेकर वाराणसी जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया है.



यात्रा से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी


वाराणसी एयरपोर्ट से अगर यात्रा करनी हो तो दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना आवश्यक होगा. इसके साथ ही, मोबाइल में आरोग्य सेतु का अपडेट एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य है. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट परिसर में बिना मास्क प्रवेश प्रतिबंधित है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए जगह-जगह मार्किंग की गई है. कुर्सियों पर भी सुरक्षा के साथ बैठने की व्यवस्था है. परिसर में सैनेटाइजर की व्यवस्था है. वहीं, यात्री भी जागरूक नजर आ रहे हैं.



जिलाधिकारी ने लिया व्यवस्था का जायजा


लॉकडाउन के बाद बंद हुईं विमान सेवा जब शुरू हुईं, तो वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी एयरपोर्ट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एयरपोर्ट की व्यवस्था को बारीकी से जांचा और संतोष व्यक्त किया. पहले दिन 13 विमान एयरपोर्ट पर पहुंचकर वापसी की उड़ान भरेंगे. शाम पांच बजे तक आठ विमान आ और जा चुके हैं.



व्यवस्था से संतुष्ट दिखे यात्री


वाराणसी में विमान सेवा कोरोना से सुरक्षा के बीच शुरू हो गईं. यात्री एयरपोर्ट से निकलकर होम क्वारंटाइन होने की व्यवस्था को सराहते नजर आए. वहीं, दो घंटे पहले के बजाय चार घंटे पहले यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचते दिखाई पड़े.


यह भी पढ़ें:


संगम नगरी में भी बहाल हुईं हवाई सेवाएं, मुसाफिरों के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट