लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। कोरोना वायरस (Coronaviru) से जूझ रहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Bollywood Singer Kanika Kapoor) के लिए राहत की खबर सामने आई है। कनिका की पांचवी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। SGPGI के मीडिया सेल ने इस बात की पुष्टि की है। कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 20 मार्च को पहली रिपोर्ट आने पर हुई थी। इसके बाद कनिका को राजधानी लखनऊ में SGPGI के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इसके बाद से लगातार तीन और रिपोर्ट में कनिका के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, लेकिन 3 अप्रैल को कनिका के जिस सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को सामने आई, उसमें कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी अब कनिका में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।


अभी आइसोलेशन वार्ड में ही रहेंगी कनिका:

भले ही कनिका की पांचवी रिपोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं निकला है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की अब वो डिस्चार्ज कर दी जाएंगी। कनिका को फिलहाल SGPGI के आइसोलेशन वार्ड में ही रहना होगा। कोरोना मरीजों की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाता है। इसीलिए कनिका की भी एक और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें डिस्चार्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा।


कनिका की पहली रिपोर्ट से दिल्ली तक मचा था हड़कंप:

कनिका की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया था। वजह थी उनके लंदन से भारत लौटने के बाद कई पार्टीज में हिस्सा लेना। जिन पार्टीज में कनिका शामिल हुई थीं, उनमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई बड़े नेता, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल हुए थे। इनमें से कुछ लोग बाद में लोकसभा के सत्र तक में शामिल हुए और राष्ट्रपति भवन तक गए थे। हालांकि, इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी।


शुरू से चर्चा और विवादों में रहीं कनिका:

सिंगर कनिका कपूर SGPGI में भर्ती होने के बाद से लगातार चर्चा में रहीं। कनिका कपूर ने शुरू मे आरोप लगाये थे कि SGPGI में उनको सही व्यवस्था नहीं मिल रही। डॉक्टर सही बर्ताव नहीं करते। पानी तक की समस्या बताई थी। इन आरोपों के बाद खुद संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान को मीडिया के सामने आकर कनिका के सभी आरोपों का खंडन करना पड़ा था। उन्होंने ये तक कहा था कि कनिका को जो बेहतर इलाज हो सकता है, दिया जा रहा है। कनिका को इन हालात में नखरे करने की जगह सहयोग करना चाहिए।


कोरोना वायरस से पीड़ित कनिका कपूर केस की टाइमलाइन


20 मार्च:
कनिका की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद SGPGI में भर्ती किया गया

20 मार्च:
कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होटल ताज को बंद कराया गया क्योंकि कनिका यहाँ रुकी थी

20 मार्च:
कनिका कपूर पर दर्ज हुई FIR

23 मार्च:
दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

29 मार्च:
तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

30 मार्च:
चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

31 मार्च:
SGPGI के निदेशक ने बताया कनिका की हालात स्थिर, संक्रमण का कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहा

4 अप्रैल:
कनिका कपूर की पांचवी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव

यह भी पढ़ें:


Lockdown के बीच आखिर क्यों चर्चा में हैं IPC की धारा 269 और 270, जानिए-उल्लंघन पर सजा का प्रावधान

सिंगर Kanika Kapoor की चौथी Report भी आई कोरोना पॉजिटिव, अपने बच्चों और परिवार को लेकर हुई इमोशनल