आगरा, एबीपी गंगा। न्यू आगरा में कारोबारी बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने के सदमे में बुजुर्ग मां की मौत हो गयी. जूता कारोबारी ने सांस लेने में दिक्कत होने पर एसएन में अपनी और मां की कोरोना जांच कराई थी. जांच में मां निगेटिव और बेटा पॉजिटिव आया. बेटे के पॉजिटिव आने पर मां को सदमा लगा और उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कारोबारी के परिवार के सभी दस सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया है.


मामला कमला नगर के बसंत विहार इलाके का है. पुलिस के अनुसार जूता कारोबारी को कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस पर उन्होंने एक अस्पताल में दिखाया. डॉक्टर द्वारा पांच दिन की दवा लेने की कहा गया. कारोबारी ने दवा खायी लेकिन उन्हें आराम नहीं मिला. इस पर कारोबारी और उनकी मां 18 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज गए. दोनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल दिया.



बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो उसे एसएन में भर्ती कर लिया गया. वहीं, मां की रिपोर्ट निगिटिव आने पर उन्हें घर में रहने की कहा गया. बेटे के पॉजिटिव होने से मां को सदमा लगा और शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. जानकारी होने पर गुरुवार की देर रात न्यू आगरा पुलिस कारोबारी के घर पहुंची. पुलिस ने घरवालों को होम क्वारंटाइन कर दिया.



पुलिस ने कारोबारी के परिवार से कहा है कि किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत होने पर तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पुलिस ने परिजनों की सहमति के बाद के बाहर ताला लगा दिया, ताकि पड़ोस के लोग किसी तरह आपत्ति न जताएं.